8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

OMG! सच में केंचुए खाता था बूगीमैन, लेकिन ये खाने की नहीं मिली थी इजाजत

ये बात 100 फीसदी सही है कि बूगीमैन केंचुए ही खाता था, वो भी जिंदा।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

May 28, 2018

weird

OMG! सच में केंचुए खाता था बूगीमैन, लेकिन ये खाने की नहीं मिली थी इजाजत

नई दिल्ली: रेसलिंग में रुचि रखने वाले आैर डब्ल्यूडब्ल्यूई देखने वाले हर शख्स को बूगीमैन का नाम तो याद ही होगा। बूगीमैन एक ऐसा रेसलर था, जिसके रिंग में आते ही दूसरे रेसलर्स के पसीने छूट जाते थे। इसलिए नहीं कि वह बहुत बड़ा या ताकतवर रेसलर था, बल्कि इसलिए कि वह केंचुए खाता था। उसकी यही हरकत उसे खौफनाक बनाती थी और दूसरे रेसलर उससे फाइट करने से घबराते थे।

सच में केंचुए खाता था बूगीमैन

हाथों में बड़ी सी घड़ी और लकड़ी लेकर आने वाला बूगीमैन फिलहाल WWE में नहीं है। हालांकि, रॉ की 25वीं सालगिरह के दौरान नजर आए थे। बता दें, बूगीमैन ने WWE में बहुत जल्दी नाम कमा लिया था। उनके केंचुए खाने की हरकत ही उनको दूसरे रेसलर्स से अलग बनाती थी। वहीं, लोग उनकी इस हरकत को लेकर संदेह में भी रहते थे कि वह सच में केंचुए खा रहा है या ये सब नकली है। लेकिन ये बात 100 फीसदी सही है कि बूगीमैन केंचुए ही खाता था, वो भी जिंदा।

बूगीमैन को नहीं थी ये खाने की इजाजत

बताया जाता है कि बूगीमैन केंचुए के अलावा और कई और कीड़े—मकोड़े को खाना चाहता था, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली। क्योंकि कोक्रॉच और टिड्डे जल्दी यहां से वहां हो सकते थे। एरीना में अफरा-तफरी का माहौल बन सकता था। इस वजह से बूगीमैन ने केंचुए खाने का फैसला किया क्योंकि केंचुए बहुत ही ज्यादा धीमे होते हैं। केंचुए जल्दी से एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकते, इसलिए उन्हें इस्तेमाल करना और खाना सही आॅप्शन था।

तीन साल पहले आए थे नजर

बूगीमैन रॉ की 25वीं सालगिरह से पहले WWE में 25 जनवरी 2015 को रॉयल रम्बल मैच में नजर आए थे। वो सिर्फ 47 सेकेंड तक ही रिंग में टिक पाए। फिलहाल बूगीमैन WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, जिसमें वो WWE के लिए नॉन रैसलिंग रोल्स में नजर आ सकते हैं।