
यहां दिखा दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर, एक बार में निगल ले इंसान
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के विडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ तो सही होते हैं आैर ज्यादातर वीडियो झूठ साबित होते हैं। एेसे विडियो एडिटिंग, माॅरफिंग करके बनाए जाते हैं। कुछ एेसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक डायनासोर राजस्थान के जोधपुर में एक खेत में घूम रहा है।
बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में कहा जा रहा है कि मैसेज में कहा जा रहा है कि डायनासोर को शिवजी सिरवी नाम के शख्स ने बनाया है। वीडियो में डायनासोर के चीखने की तेज आवाज भी सुनाई दे रही है। साथ ही उसके विशालकाय कदमों की आवाज भी आपको सुनाई दे रही है। यूट्यूब पर यह वीडियो एक शख्स ने शेयर किया है, जो पंजाबी भाषा में बोल रहा है। वह इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों से शेयर करने की अपील भी कर रहा है।
मीडिया रिपोट्रर्स की मानें तो यह वीडियो तो असली है, लेकिन वीडियो एडिटिंग करके नकली डायनासोर को उसने रखा गया है। एेसे में खेत में डायनासोर होने की बात झूठी साबित हो रही है।
दानव जैसे डायनासोर जीव लाखों साल पहले दुनिया से लुप्त हो गए थे, लेकिन डायनासोरों के जीवों के छोड़े हुए निशान अब भी मिला करते हैं। ये निशान धरती के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान के जैसलमेर से 16 किलोमीटर दूर थयात गांव की पहाड़ियों पर वैज्ञानिकों को 2014 और 2016 में डायनासोर के जीवाष्म मिले थे। पहाड़ी पर दिखाई दिए पंजों के निशानों को वैज्ञानिक डायनासोर के मान रहे थे। इसे ग्रालेटर नाम दिया गया था। पहाड़ी पर कुछ ही दूरी पर दूसरी तरह के पंजों के 35 सेंटीमेंटर लंबे निशान मिले हैं। इन्हें यूरोन्टेस नाम दिया गया। यहीं पर डायनासोर की जांघ की हड्डियों के जीवाष्म भी मिले थे।
Published on:
28 May 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
