
Crow Biryani Serving
नई दिल्ली। आपने बॉलीवुड मूवी रन में कौआ बिरयानी (biryani) का जिक्र सुना होगा। मगर हकीकत में भी एक होटल में ग्राहकों को चिकन (chicken) की जगह कौवे का मांस परोसा जा रहा है। इस बात का खुलासा तमिलनाडु के रामेश्वरम में सड़क किनारे लगाए गए ठेलों पर की गई छापेमारी के दौरान हुआ।
खाद्य विभाग ने (food department) छापा मारा तो वे दंग रह गए। उन्होंने देखा कि चिकन के जगह दुकानदार उन्हें कौवे का मांस बेच रहे हैं। क्योंकि इसमें उनको ज्यादा मुनाफा होता है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 150 मरे हुए कौवे बरामद किए गए हैं। इस बात का पता रामेश्वर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद तहकीकात में चला।
पुलिस ने बताया कि जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि शिकारी कौवों को जहरीले चावल खिलाकर मार रहे थे। इसके बाद वे उन्हें कम कीमत में ठेले वालों को उपलब्ध करा थे। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार ऐसा काम कर रहे थे। इससे पहले मुंबई, नोएडा और कोलकाता में चिकन या मटन के नाम पर कुत्ते और बिल्लियों का मांस परोसे जाने की खबर सामने आई थी।
Published on:
01 Feb 2020 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
