24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकन की जगह बेच रहे थे कौवा बिरयानी, छापेमारी में हुआ खुलासा

Crow Biryani Serving : तमिलनाडू के रामेश्वर में सड़क किनारे ठेले लगाने वालों ने किया ऐसा काम श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने की जांच तो उड़े होश

less than 1 minute read
Google source verification
crow1.jpg

Crow Biryani Serving

नई दिल्ली। आपने बॉलीवुड मूवी रन में कौआ बिरयानी (biryani) का जिक्र सुना होगा। मगर हकीकत में भी एक होटल में ग्राहकों को चिकन (chicken) की जगह कौवे का मांस परोसा जा रहा है। इस बात का खुलासा तमिलनाडु के रामेश्वरम में सड़क किनारे लगाए गए ठेलों पर की गई छापेमारी के दौरान हुआ।

एक साथ 10 हजार लोगों ने मांग ली इच्छा मृत्यु, सरकार के उड़े होश

खाद्य विभाग ने (food department) छापा मारा तो वे दंग रह गए। उन्होंने देखा कि चिकन के जगह दुकानदार उन्हें कौवे का मांस बेच रहे हैं। क्योंकि इसमें उनको ज्यादा मुनाफा होता है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 150 मरे हुए कौवे बरामद किए गए हैं। इस बात का पता रामेश्वर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद तहकीकात में चला।

पुलिस ने बताया कि जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि शिकारी कौवों को जहरीले चावल खिलाकर मार रहे थे। इसके बाद वे उन्हें कम कीमत में ठेले वालों को उपलब्ध करा थे। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार ऐसा काम कर रहे थे। इससे पहले मुंबई, नोएडा और कोलकाता में चिकन या मटन के नाम पर कुत्ते और बिल्लियों का मांस परोसे जाने की खबर सामने आई थी।