
75 प्रतिशत लोग टॉयलेट में करते हैं ये काम, आप भी हो जाएं 'सावधान' नहीं तो बुलानी पड़ सकती है फायर ब्रिगेड
नई दिल्ली। प्रकृति की कॉल का जवाब देने के चक्कर में एक लड़के को लेने के देने पड़ गए। आपका फोन टॉइलट में गिर जाए तो क्या करेंगे? जाहिर है निकालने की कोशिश करेंगे। ऐसा ही किया एक 19 साल के एक लड़के ने लेकिन उसका ऐसा करना उसे भारी पड़ गया। टॉयलेट में फंसे फोन को निकालने के चक्कर में इस लड़के का हाथ इंडियन टॉयलेट में 5 घंटे तक फंसा रहा। यह खबर मुंबई के कुर्ला की है जहां उसका हाथ निकालने के लिए फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी और फोन फिर भी निकाला नहीं जा सका। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 19 साल के इस किशोर का नाम रोहित राजभर है। रोहित अपने चाचा के कुर्ला स्थित घर आया था जहां उसके साथ यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रोहित अपने चाचा के घर में बना इंडियन टॉयलेट इस्तेमाल कर रहा था और साथ ही साथ अपना फोन भी अंदर ले गया था, इसी दौरान उसके हाथ से फोन गिरा और टॉयलेट में फंस गया रोहित ने बिना सोचे समझे टॉयलेट में हाथ डाल दिया फोन निकालने की कोशिश में उसका हाथ टॉयलेट के आउटलेट में फिट एक लोहे के कड़े में जाकर फंस गया। रोहित ने खुद से हाथ निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका हाथ नहीं निकला तो उसने अपने दूसरे हाथ से बाथरूम का दरवाजा खोलकर मदद बुलाई। हालांकि उसने और उसके परिवार ने भरसक कोशिश की लेकिन उसका हाथ नहीं निकल सक, पड़ोसी भी जुट गए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अंततः फायर ब्रिगेड को वहां मदद के लिए बुलाया गया और 5 घंटे बाद दीवार को तोड़कर उसका हाथ निकाला गया। कलाई में तेज दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर्स ने उसका एक्स-रे किया लेकिन गनीमत है कि कोई भी हड्डी टूटी नहीं थी। डॉक्टर ने उसे दर्द की दवा देकर थोड़ी देर में ही उसे डिस्चार्ज कर दिया।
Published on:
17 Jul 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
