21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: ये है दुनिया का सबसे अनोखा म्यूजियम, देखने के लिए लगती है लोगों की लंबी लाइन

टेलीफोन बूथ की जगह ली मोबाइल फोन ने यहां बना है अनोखा म्यूजियम म्यूजियम की है ये खासियत

2 min read
Google source verification
telephone booth

जहां टेलीफोन की जगह मोबाइल फोन ने ले ली तो वहीं टेलीफोन बूथ भी धीरेे-धीरे खत्म होने लगे, लेकिन इन सबके बीच एक संस्था ऐसी भी है जिसने टेलीफोन बूथ को जिंदा रखने का प्रयास किया है।

yorkshire telephone booth

दरअसल, ब्रिटेन ( Britain ) में एक टेलीफोन बूथ ( Telephone Booths ) है, जिसे म्यूजियम में बदल दिया गया है और इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है। इंग्लैंड के यॉर्कशायर ( Yorkshire ) के पश्चिम भाग में एक पुराने टेलीफोन बूथ को म्यूजियम का रूप दिया गया है।

World Smallest Museum

ब्रिटिश टेलीकम्युनिकेशन ( British Telecommunication ) ने टेलीफोन बूथ के उपयोग न होने के चलते 43 बूथों को हटाने का फैसला जरूर किया था, लेकिन वॉरले कम्यूनिटी एसोसिएशन ( Worle Community Centre ) नाम की संस्था ने इसे बचाने का काम किया।

World Smallest Museum in yorkshire

ये संस्था कई तरीकों से पैसे बचाकर ऐसी ही पुरानी चीजों को बचाने का काम साल 2008 से करती हुई आ रही है।

yorkshire museum

हर दिन इस टेलीफोन बूथ म्यूजियम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। इस संग्रहशाला का नाम 'दे मेपोल इन' है। इस म्यजियम की खासियत ये है कि ये दुनिया का ससबे छोटा म्यूजियम है जो कि महज 36 वर्ग फीट में बना हुआ है।