12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस घर पर परमाणुु बम का भी नहीं होता असर, खासियत जान दंग रह जाएंगे!

Bullet-proof House: पौलैंड के इस शख्स ने बनाया बुलेटप्रूफ घर आर्किटेक्चर फर्म ने इस घर को बनाने का लिया चैलेंज  

2 min read
Google source verification

image

Deepika Sharma

Jul 20, 2019

बुलेट प्रूफ

नई दिल्ली। हमने अभी तक बुलेट प्रूफ घरों के बारे में तो सुना है। मगर क्या कभी आपने ऐसा घर देखा जिस पर परमाणु बम atom bombs का भी असर न होता हो! जी हां, अब ऐसी तकनीक भी आ गई है, जिस पर परमाणु बम का भी असर नहीं होता। आज हम आपको ऐसे ही एक घर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें ऐसी तकनीक ( technique ) का इस्तेमाल किया गया है कि इस पर प्रमाणु बम का भी कोई असर नहीं होता।

दरअसल यह घर पोलैंड ( Poland ) के एक शख्स ने बनवाया है। वे एक ऐसे घर का निर्माण ( construction ) करवाना चाहते थेा, जो पूरी तरह से सुरक्षित हो। इसके लिए उन्होंने आर्किटेक्चर फर्म केडब्ल्यूके प्रोम्स से संपर्क किया। यह कंपनी काफी मशहूर है। उन्होंने आर्किटेक्ट ( architecture ) से कहा कि वो ऐसा घर डिजाइन करें, जिस पर परमाणु बम का भी असर न हो।


आर्किटेक्चर केडब्ल्यूके प्रोम्स के अनुसार, उन्होंने बताया कि अपने क्लाइंट की खुशी के लिए ऐसा घर बनाने की चुनौती को स्वीकार किया। घर का डिजाइन क्लाइंट ने ही दिया था, पर उसे मूर्त रूप देन के लिए हमारी टीम ने कड़ी मेहनत की। टीम की मेहनत रंग लाई और हम अपने क्लाइंट को बेहतर घर बनाकर देने मे सफल रहे। खास बात ये है कि इस घर को दुनिया का सबसे 'सेफ हाउस’ का पुरस्कार दिया गया है।

ऐसे करता है काम
-एक बटन दबाते ही यह घर ऊपर-नीचे, आगे-पीछे हर तरफ से कंक्रीट की दीवारों से बंद हो सकता है।
-इस पर परमाणु गिरने का भी कोई असर नहीं होता।
-घर को पूरी तरह से बुलेटप्रूफ बनाया गया है।
-यह घर किसी बंद किले की तरह दिखता है।
-घर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक बार बंद होने के बाद कोई भी इसमें प्रवेश नहीं कर सकता है।
-हाउस के ऑनर के चाहने पर घर में प्रवेश के लिए सिर्फ दूसरी मंजिल पर बने पुल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
-घर जितना मजबूत और सुरक्षित है उतना ही सुंदर भी है।
-घर के बाहर एक स्विमिंग पूल भी है।
-कंक्रीट के अलावा मेटल शटर से इस घर को अधिक सुरक्षित बनाया गया है।
-घर के गेट अपने आप खुलते और बंद होते हैं।