
lucky diamond rich
नई दिल्ली। किसी ने सच ही कहा कि शौक बड़ी चीज होती है। अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग कुछ कर सकते है। कई लोगों को टैटू बनाने का शौक रहते है। कुछ लोग टैटू के लिए खुद की जान भी खतरे में डाल देते है। एक बंदा है जिसने अपने शरीर पर सबसे ज्यादा टैटू बनवा रखे है। इस शख्स के नाम से वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस व्यक्ति का नाम लकी डायमंड रिच था और उनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था। अब उन्होंने अपना नाम बदलकर लकी डायमंड रिच कर लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत सारी तस्वीरे वायरल हो रही है।
1000 घंटों में गुदवाए ये टैटू
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस की वेबसाइट के मुताबिक, लकी ने यह टैटू अपने पूरे शरीर बॉडी में गुदवा रखे हैं। इसके लिए उन्हें कुल मिलाकर 1000 घंटों से ज्यादा का समय लगा। रिपोर्ट के अनुसार, बीते 10 वर्षों से वो ही ऐसे इंसान हैं जिसके पास पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू गुदवाना का टाइटल है। उन्होंने पहला टैटू 16 साल की उम्र में करवाया था। 28 वर्ष की उम्र में उनकी पूरी बॉडी टैटू से कवर हो गई।
यह भी पढ़े :— वास्तु टिप्स : घर में नहीं टिकता है पैसा तो करें ये खास उपाय, खूब होगी बरकत
पलक और कान पर भी टैटू
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी पलकों और कान के कई अंदरूनी हिस्सों में भी टैटू गुदवा रखे हैं। 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने सर्कस में काम करना शुरू कर लिया था। उन्होंने अपना नाम लकी ही रखा था। इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें डायमंड कहना शुरू कर दिया। रिच वो अपने आप को मानते हैं तो वो हो गए लकी डायमंड रिच। उनका कहना है कि टैटू से वह बहुत प्यार करते है। यह ही उसकी जिंदगी है।
Published on:
13 Jan 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
