3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना AC के ही चिल्ड रहता है ये घर, बनवाने का खर्च इतना कम कि उड़ जाएंगे होश

आपने कभी थर्माकोल के घर के बारे में नहीं सुना है तो आज हम आपको ऐसे ही एक घर के बारे में बताने जा रहे हैं

2 min read
Google source verification
thermocol house

नई दिल्ली: आपने अब तक ऐसे कई सारे घर घर देखे होंगे जो काफी आलीशान होते हैं। यहां तक कि कुछ घर तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद लगता है कि काश ये घर मेरा होता। ये आलीशान घर सीमेंट, ईंट और सरियों से बनाए जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे घर के बारे में सुना है जिसे बनाने के लिए थर्माकोल का इस्तेमाल किया गया हो। अगर आपने कभी थर्माकोल के घर के बारे में नहीं सुना है तो आज हम आपको ऐसे ही एक घर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बना तो थर्माकोल से है लेकिन ईंट वाले घरों को टक्कर दे रहा है।

दरअसल हम थर्माकोल के जिस घर की बात कर रहे हैं वो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित है। यह घर देखने में तो किसी साधारण घर जैसा ही लगता है लेकिन इसकी खूबियों के बारे में जानकार आप भी अपने घर को थर्माकोल से बनवाने का मन बना लेंगे। बता दें कि इस घर का निर्माण प्रवण पाटिदान नाम के एक इंजीनियर ने किया है।

गर्मियों में रहता है ठंडा

बता दें कि थर्माकोल के इस घर की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे यह तेज गर्मी के दिनों में बेहद ठंडा रहता है। जी हां इस घर में आपको एयर कंडीशनर लगवाने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह हैरतअंगेज तरीके से अपने आप ही ठंडा रहता है। यही नहीं ये घर सर्दी के दिनों में गर्म भी रहता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि थर्माकोल घर के अंदर गर्मी आने से रोक देता है।

भूकंप का नहीं है खतरा

इस घर की एक और हैरान करने वाली खासियत यह है कि इसमें भूकंप का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है। जी हां दरअसल थर्माकोल से बना होने की वजह से इसकी दीवारों में ज्यादा वजह नहीं होता है ऐसे में यह घर भूकंप से पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

आधी लागत हो जाता है तैयार

जहां ईंट गारे वाले घर को बनवाने में 15 से 20 लाख का खर्च आता है वहीं थर्माकोल वाले इस घर को बनवाने में आधी लागत खर्च होती है मतलब ये है कि अगर आप थर्माकोल का घर बनवाते हैं तो आपको लगभग 10 लाख का खर्च आएगा। यही नहीं इस घर को पूरा बनवाने में सिर्फ 25 दिन का समय लगता है। ऐसे में कम दाम और समय की बचत को देखते हुए यह घर बनवाना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।