25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन नंबर प्लेट्स पर ना सोना लगा है और ना ही हीरे, फिर भी कीमत इतनी कि आ जाए कई महंगी कारें

इन दिनों गाड़ियों में कीमती नंबर प्लेट लगाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। जहां लोगों को फैंसी नंबर प्लेट ज्यादा भा रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 21, 2018

these are the most expensive number plate on earth

इन नंबर प्लेट्स पर ना सोना लगा है और ना ही हीरे, फिर भी कीमत इतनी कि आ जाए कई महंगी कारें

नई दिल्ली। आपने अभी लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर महंगी से महंगी कार खरीदने की बातें तो सुनी होगी लेकिन करोड़ों खर्च कर किसी ने नंबर प्लेट खरीदी हो यह आप पहली बार सुन रहे होंगे। इन दिनों गाड़ियों में कीमती नंबर प्लेट लगाने का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। जहां लोगों को फैंसी नंबर प्लेट ज्यादा भा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर पाने के लिए खर्च करने में भी लोगों को कोई हिचकिचाहट नहीं है। आइए हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे नंबर प्लेट्स के बारे में

पहली नंबर प्लेट है VIP 1, बता दें कि, मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मालिक रामोन ने वर्ष 2006 में 285000 यूरो खर्च कर रॉल्स रॉयस कार लिए ये रजिस्ट्रेशन नंबर पायाा था। इसके बाद M1- ब्रिटिश मोबाइल कंपनी के मालिक माइक मेकॉम्ब ने लगभग 330000 यूरो खर्च कर M1 नंबर प्लेट हासिल किया। यह कार उन्होंने अपने 6 वर्षीय बेटे को गिफ्ट कर दी थी।

अब बारी है, F1- ब्रिटेन के कार स्टाइलिंग कंपनी प्रोजेक्ट के मालिक अफजल खान ने यूके का सबसे महंगा नंबर प्लेट खरीदकर रिकॉर्ड कायम किया। इसके लिए उन्हें 440625 यूरो खर्च करने पड़े। UAI के शेख तलत खोउरी ने वर्ष 2007 में लगभग साढ़े तीन मिलियन यूरो खर्च कर 5 नंबर की नंबर प्लेट हासिल की। जानकारी के लिए बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात के ही गफ्फार खोउरी ने अब तक के सबसे महंगे नंबर प्लेट को खरीदकर रिकॉर्ड कायम किया। इसकी कीमत 7 मिलियन यूरो से ज्यादा बताई गई है।

बता दें कुछ महीने पहले, ब्रिटेन में कार की एक नंबर प्लेट 'F1' बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हुई थी। कहने को यह सामान्य लाइसेंस प्लेट है। बता दें कि न तो ये सोने से तैयार की गई है और न ही इसमें हीरा जड़ा हुआ है लेकिन, खरीदने वाले के लिए इसकी कीमत करीब 132 करोड़ रुपए कीमत रखी गई थी।