
OMG! वो शादी की फोटो जला रही थी और लोग कर रहे थे तारीफ...
नई दिल्ली:शादीMarriage के बंधन को पवित्र बंधन माना जात है, लेकिन जब शादी टूटती है तो दुख भी उतना ही होता है। अमूमन देखा जाता है कि हर दिन कई तलाकdivorce होते हैं जिनमें से कुछ तलाक लेने वाले कपल Couple खुश होते हैं तो कई दुखी भी होते हैं। लेकिन एक लड़की ऐसी भी है जिसने तलाक के बाद कुछ ऐसा किया कि उसकी अब लोग सोशल मीडियाsocial media पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, मेरी लोलिस Marie Lollis ने तलाक के बाद काफी मजे किए। लोलिस ने अपने तलाक को सेलिब्रेट किया और डिवोर्स फोटशूट photo shoot भी करवाया। साथ ही उन्होंने अपनी शादी के फोटो जला दिए। यही नहीं उन्होंने तलाक के पेपरों के साथ भी फोटो खिचवाई। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोलिस के इस फोटोशूट की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share कर रहे हैं। वहीं लोलिस ने खुद ट्ववीट tweet करते हुए लिखा कि उनको अंदाजा नहीं था कि उनका ये तलाक वाला फोटोशूट इतना वायरल Viral हो जाएगा।
लोलिस का मानना है कि जिंदगी में हर रिश्ते को तोड़ते और जोड़़ते समय सेलिब्रेट celebrate करना चाहिए। उन्होंने अपने आप को एक मजबूत महिला के तौर पर पेश किया है। उन्होंने अपने तालक के बाद करवाए गए इस फोटो शूट द्वारा ये दिखाने की कोशिश की कि महिला को तलाक के बाद परेशान और दुखी होने की जरूरत नहीं है।
Published on:
02 Apr 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
