24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! वो शादी की फोटो जला रही थी और लोग कर रहे थे तारीफ…

लोगों को इस महिला ने दिया ये संदेश इसलिए जला दी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Apr 02, 2019

divorce photo shoot

OMG! वो शादी की फोटो जला रही थी और लोग कर रहे थे तारीफ...

नई दिल्ली:शादीMarriage के बंधन को पवित्र बंधन माना जात है, लेकिन जब शादी टूटती है तो दुख भी उतना ही होता है। अमूमन देखा जाता है कि हर दिन कई तलाकdivorce होते हैं जिनमें से कुछ तलाक लेने वाले कपल Couple खुश होते हैं तो कई दुखी भी होते हैं। लेकिन एक लड़की ऐसी भी है जिसने तलाक के बाद कुछ ऐसा किया कि उसकी अब लोग सोशल मीडियाsocial media पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

छोटे दोस्त के लिए तीन साल से ये काम कर रहा था लड़का, लोगों को पता चला तो हो रही हैं तारीफें

दरअसल, मेरी लोलिस Marie Lollis ने तलाक के बाद काफी मजे किए। लोलिस ने अपने तलाक को सेलिब्रेट किया और डिवोर्स फोटशूट photo shoot भी करवाया। साथ ही उन्होंने अपनी शादी के फोटो जला दिए। यही नहीं उन्होंने तलाक के पेपरों के साथ भी फोटो खिचवाई। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोलिस के इस फोटोशूट की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share कर रहे हैं। वहीं लोलिस ने खुद ट्ववीट tweet करते हुए लिखा कि उनको अंदाजा नहीं था कि उनका ये तलाक वाला फोटोशूट इतना वायरल Viral हो जाएगा।

65 साल की उम्र में चढ़ा डेटिंग का बुखार, शख्स ने बुक कर ली साल भर की स्कीम लेकिन फिर...

लोलिस का मानना है कि जिंदगी में हर रिश्ते को तोड़ते और जोड़़ते समय सेलिब्रेट celebrate करना चाहिए। उन्होंने अपने आप को एक मजबूत महिला के तौर पर पेश किया है। उन्होंने अपने तालक के बाद करवाए गए इस फोटो शूट द्वारा ये दिखाने की कोशिश की कि महिला को तलाक के बाद परेशान और दुखी होने की जरूरत नहीं है।