3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत की दहलीज पर खड़े लोगों को पहचान जाती है ये बिल्ली

अमेरिका के वर्जिनिया अस्पताल में रहने वाली बिल्ली में गजब का सिक्स सेंस है । अस्पताल के मरीजों की मौत का अंदाजा वहां सबसे पहले उस बिल्ली को ही होता है, जिसे वो अपने तरीके से ज़ाहिर भी करती है।वो उस मरने वाले मरीज को पहचान कर उसके आखिरी पल के कुछ घंटे उसके पास पंहुचकर बिताती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Sep 12, 2016

माना जाता है कि जानवरों का सिक्स सेंस इंसानों की तुलना में काफी ज्यादा मजबूत होता है। इसलिए किसी भी जानवर को आने वाली आपदाओं का पहले ही आभास हो जाता है और अपने-अपने तरीके से जानवर होने वाली घटनाओं के बारे में सभी सचेत भी करते हैं। भले ही हम उनके भाव को समझे या नहीं समझे सके।

ऐसा ही गजब का सिक्स सेंस अमेरिका की एक बिल्ली में भी देखने को मिला। अमेरिका के वर्जिनिया अस्पताल में रहने वाली बिल्ली, जिसे लोग 'टॉम' के नाम से जानते है। ये बिल्ली वहां के अस्पताल की जान बन चुकी है और अस्पताल में रहने वाले कर्मचारियों का मानना है कि टॉम का सिक्स सेंस काफी मजबूत है।

उसे आने वाली विपदाओं के साथ मौत का आभास फौरन ही हो जाता है। अस्पताल के मरीजों की मौत का अंदाजा वहां सबसे पहले उस बिल्ली को ही होता है, जिसे वो अपने तरीके से ज़ाहिर भी करती है। वो बिल्ली उस व्यक्ति के करीब जाकर बैठ जाती है, जिसकी मौत बेहद करीब होती है। वो उस मरने वाले मरीज को पहचान कर उसके आखिरी पल के कुछ घंटे उसके पास पंहुचकर बिताती है।

ये भी पढ़ें

image