18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है एक ऐसा रेडियो स्टेशन, जिसके द्वारा होता है एलियन से संपर्क!

रूस से होता है प्रसारण दुनियाभर में लोग सुनते हैं इस रेडियो स्टेशन से

2 min read
Google source verification
radio station

नई दिल्ली: जासूसी करने के भी लोगों के अपने तरीके होते हैं। कोई भेष बदलकर जासूसी करता है, तो कोई नाम बदलकर, तो कोई अपने आप को इस काम में इस तरह डाल लेता है कि फिर वो इस काम से बाहर ही नहीं निकल पाता। लेकिन हम जो आपको जासूसी की कहानी बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

वीडियो: यहां पड़ी इतनी भयंकर गर्मी, बिना गैस के 2 मिनट में बन गया ऑमलेट

जिस रोडियो स्टेशन ( radio station ) की हम बात कर रहे हैं वो रेडियो स्टेशन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर से कुछ दूर पर सुनसान इलाके में है। रेडियो स्टेशन से नियमित अंतराल पर कुछ प्रसारण होता है। इसके बाद जैसे किसी रेडियो स्टेशन से प्रसारण बंद हो जाता है। ठीक उसी तरह इस स्टेशन से भी भनभनाहट सुनाई देती रहती है। इस रेडियो स्टेशन का ऐसा अजीबो-गरीब प्रसारण पिछले कई दशकों से जारी है। कुछ आवाजें और फिर वही भनभनाहट की आवाज आती है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस रोडियो स्टेशन को दुनियाभर में सुना जाता है, लेकिन कोई इस बात को नहीं जानता कि ये रोडियो स्टेशन चला कौन रहा है। किसी भी रिकॉर्ड में ये रेडियो स्टेशन दर्ज नहीं है।

रूस ( Russia ) की सरकार इसकी मौजूदगी से अनजान बनती है। इस रेडियो स्टेशन का नाम है MDZhB। पश्चिमी देशों में इसे 'द बजर' के नाम से जाना जाता है। पिछले करीब 35 साल से ये रेडियो स्टेशन विचित्र आवाजें दुनिया को सुना रहा है, लेकिन कोई अब तक इसका मकसद डिकोड नहीं कर पाया है। हफ्ते में एक या दो बार कोई आदमी या औरत इस स्टेशन पर कुछ शब्द बोलते हैं। इस रेडियो स्टेशन से सीधे-सादे कार्यक्रम या खबरें प्रसारित न होने की वजह से इनके बारे में तमाम अटकलें लगाई जाती हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इनकी मदद से रूसी सेना अपनी पनडुब्बियों से संपर्क करती है। वहीं कुछ लोग ये कहते हैं कि इनसे रूस एलियन से संपर्क करता है। वहीं कुछ लोग ये कहते हैं कि रूस पर एटमी हमला होने की सूरत में इस रेडियो स्टेशन का प्रसारण खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा। इसका मतलब ये होगा कि रूस की तरफ से दुश्मन पर जवाबी हमला होगा।