नई दिल्ली। ऊपर दिए गए वीडियो से साफ पता चलता है कि सांप ( snakes ) के विष का इंसानी शरीर पर क्या असर पड़ता है। इस अजब-गजब वीडियो में बताया गया है कि कैसे सांप का जहर ( snake venom ) इंसान के खून को जमा देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि खून में जहर के मिलते ही थक्के बनने लगते हैं। ये थक्के तंत्रिका तंत्र और दिल तक पहुंचकर जानलेवा साबित होते हैं।