20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां जाॅब करने पर मिलेगी 67 लाख रुपए सैलरी-बार अलाउंस, लेकिन पहले बाॅस के साथ करना होगा ये काम

अमेरिका की एक डेटिंग एप 'हिंज' ने जाॅब आेपनिंग निकाली है। यहां जाॅब करने पर आपको 67 लाख रुपए सैलरी मिलेगी।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 05, 2018

dating app

यहां जाॅब करने पर मिलेगी 67 लाख रुपए सैलरी-बार अलाउंस, लेकिन पहले बाॅस के साथ करना होगा ये काम

नई दिल्ली: अमेरिका की एक डेटिंग एप 'हिंज' ने जाॅब आेपनिंग निकाली है। यहां जाॅब करने पर आपको 67 लाख रुपए सैलरी मिलेगी। यहीं नहीं कंपनी कर्मचारियों को रेस्टोरेंट आैर बार अलाउंस भी देती है। लेकिन क्या ये सब एेसे ही मिल जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि बहुत मुश्किल से यहां किसी को जाॅब मिलती होगी। तो हम आपको बता दें कि यहां जाॅब पाने के लिए आपको बाॅस के साथ डेट पर जाना होगा आैर उसे ये विश्वास दिलाना होगा कि वह कंपनी को बिजनेस लाकर दिखाएंंगे। यही एक एेसा टास्क है, जिसे पूरा करने के बाद आपको ये नौकरी मिल सकती है।

डेटिंग तय करने से लेकर कम्युनिकेशन तक होगी आपकी जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने एंटी रिटेंशन स्पेशलिस्ट का पद बनाया है, जो रिलेशनशिप एक्सपर्ट जैसा है। अगर आपको जाॅब मिलती है तो समस्या का समाधान, डेट तय करना आैर डेट के लिए सही जगह का चुनाव के साथ कम्युनिकेशन कराना होगा। कंपनी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर जीन मैरी मैग्राथ के मुताबिक, जो डेट में पास होगा उसे 67 लाख रुपए तक सैलरी तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही रेस्टॉरेंट और बार अलाउंस भी दिया जाएगा।

जाॅब पाने के लिए सोशलॉजी में पीएचडी होना जरूरी

जानकारी के मुताबिक, कंपनी की आेर से एेसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे लोग एप के अलावा मुलाकात करें। कंपनी के मुताबिक, उनका कॉम्पिटीशन टिंडर, बंबल और फेसबुक से है। बता दें, कैंडिडेट्स को इस पोस्ट के लिए सोशलॉजी में पीएचडी होना जरूरी है। इसके ही साथ उनको लव रिलेशनशिप ?, सेक्स में भी रिसर्च करना जरूरी है।

बढ़ चुका है डेटिंग एप का प्रचलन

बता दें, आज के समय में डेटिंग एप का प्रचलन काफी बढ़ गया है। हर शख्स के पास मोबाइल मौजूद है, जिसपर वह बेहिसाब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। डेटिंग एप के जरिए लड़का लड़की अपने हिसाब से कपल चुनते हैं, उनको जानते हैं आैर फिर डेट पर जाते हैं।