29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स की सच्चाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, लोगों के सामने छिपकलियों संग करता है ऐसी हरकत

हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो इन्हीं छिपकलियों के साथ कुछ ऐसा करता है जिसके बारे में सोचना भी किसी भी आम इंसान के लिए संभव नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jul 04, 2018

Lizard

इस शख्स की सच्चाई जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन, लोगों के सामने छिपकलियों संग करता है ऐसी हरकत

नई दिल्ली। छिपकली, जो हम सभी के घरों में पाई जाती है और जिसे देखते ही लड़कियों की चीख निकल जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो इन्हीं छिपकलियों के साथ कुछ ऐसा करता है जिसके बारे में सोचना भी किसी भी आम इंसान के लिए संभव नहीं है।

बता दें, इस शख्स का नाम कैलाश है और वह मध्य प्रदेश के मैना गांव का रहने वाला है। कैलाश को छिपकली खाने का बेहद शौक है। सुनकर भले ही हैरानी हो लेकिन यह सच है।

कैलाश को छिपकली खाने की लत है और बिना छिपकली खाए उससे एक दिन भी रहा नहीं जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं कैलाश को छिपकली का सूप पीना भी बहुत अच्छा लगता है। कैलाश के इस हरकत की वजह से लोग इसे विष पुरुष के नाम से जानते है। कैलाश हर रोज करीबन 10 छिपकली खा जाता है।

कैलाश पिछले 20 सालों से छिपकली उबालकर खाता है और उसका सूप भी पीता है। इसके अलावा कैलाश छिपकली के उबले हुए पानी को भी पी जाता है। रोजाना सोने से पहले कैलाश 3 छिपकली का जूस पीता है। इसके बगैर उसे नींद नहीं आती है। बिना छिपकली का जूस पीए कैलाश को बैचेनी रहती है।

यह तो रही बात छिपकली की। कैलाश को केवल छिपकली ही नहीं बल्कि रेंगने वाले कीड़े भी पसंद है। आज तक कैलाश ने 60 से भी ज्यादा रेंगने वाले जहरीले कीड़ों का सेवन कर चुका है।

लोग इस बात को जानकर हैरान हो जाते है कि आखिर कैलास को यह सब हजम कैसे होता है? कैलाश पर आज तक किसी जहरीले जानवर का असर नहीं हुआ है। जब भी गांव में किसी को सांप काट लेता है तो कैलाश चूसकर उसका खून निकाल देता है और उसकी जान बचा लेता है। कैलास की यह घटना वाकई में यह सोचने को मजबूर कर देती है कि दुनिया में लोग निश्चय ही अद्भुत शक्तियों के साथ पैदा होते हैं।