11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी से नहीं, आग से नहाता है ये साधु, 84 बार कर चुका है स्नान

कुछ विशेष लोकप्रिय तीर्थ स्थानों पर जो साधु होते हैं उनका मतलब होता है प्राप्त कमाना मतलब की खुद भी भिखारी बन जाते है। साधुओं का एक रूप और होता है अधोरी....

less than 1 minute read
Google source verification
sadu.jpg

आजकल सिर्फ नाम के ही साधु रह गए है जो बाबा जी वाला झोला लटका कर चल देते हैं। अधिकांश साधु योगी होते हैं। साधु मोक्ष की साधना करते हैं। अक्सर भीड़-भाड़ वाले इलाकों से साधु अपने आपको दूर रखते हैं।

इस राजकुमारी की खूबसूरती की वजह से एक साथ हजारों घरों में छा गया था मातम, आज भी बना है रहस्य

कुछ विशेष लोकप्रिय तीर्थ स्थानों पर जो साधु होते हैं उनका मतलब होता है प्राप्त कमाना मतलब की खुद भी भिखारी बन जाते है। साधुओं का एक रूप और होता है अधोरी। लेकिन इनका ताल्लुक भूत और कब्रिस्तान से होता है। साधुओं के तपस्या के संकल्प का उद्देश्य अग्नि और सूर्य के तेज को आत्मसात करना होता है।

video : लाइव रिपोर्टिंग में बिल्ली की क्यूट हरकत देख दर्शक हुए फिदा

कहा जाता है कि 10 वर्षों की अखंड तप की साधना के बाद ऐसे साधु बन पाते हैं। ये 18 वर्ष की क्रिया तीन-तीन वर्षों की साधना अलग-अलग चरणों के नाम होगी।

15 साल से सूनी थी गोद, निसंतान किसान दंपत्ति ने बछड़े को बना लिया बेटा, 500 लोगों को दी दावत

ये साधु 84 बार अग्नि स्नान कर चुके हैं। आपको बता दें कि इस अग्नि स्नान के बाद भी इस साधु को कुछ नहीं हो रहा है। हालांकि साधु का नाम गुप्त रखा गया है। वैज्ञानिक भी हैरान हो रहे है इनके इस तरीके को देखकर।