
वाहन चोरी के दो आरोपित
गिरफ्तार आरोपित राजाराम मीना निवासी रतनापुरा थाना सपोटरा व दूसरा आरोपित काड़ू उर्फ हंसराज मीना निवासी बिछोछ थाना बाटोदा है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गंगापुर सिटी न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को २२ अप्रेल तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में अन्य वाहन चोरी की घटनाएं भी खुलने की आशंका है। गौरतलब है कि गत २५ फरवरी व २४ मार्च को दो ट्रैक्टर चोरी हुए।इसके बाद ४ अप्रेल को कस्बे के बीचो बीच केशव रायजी के मन्दिर के पास एक पिकप चोरी हो गई। उक्त मामलों में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की।
ऐसे आए पकड़ में
थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि ८ अप्रेल को पुलिस को टेलीफोन से सूचना मिली कि एक महिन्द्रा ट्रैक्टर दौसा जिले के सलेमपुर थाने में २५ मार्च की सुबह कागजों के अभाव में २०७ एमवीएक्ट में जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो जब्तशुदा ट्रैक्टर २४ मार्च को खोहरी गांव से चोरी होना पाया गया। इस पर पुलिस ने जरिए न्यायालय के आदेश पर चोरी गया ट्रैक्टर सलेमपुरा थाने से बरामद कर लिया। प्रथम दृष्टया छानबीन में सामने आया कि यह ट्रैक्टर राजाराम मीना निवासी रतनापुरा थाना सपोटरा व काड़ू उर्फ हंसराज मीना निवासी बिछोछ से जब्त किया है। इसके बाद से ही पुलिस उक्त दोनो आरोपितों की तलाश में जुट गई। शनिवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित राजाराम मीना को गंगापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दूसरे आरोपित काड़ू उर्फ हंसराज मीना को बरनाला रोड़ से रात ११ बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उक्त दोनो आरोपितों ने खोहरी गांव से ट्रैक्टर चोरी करना कुबूल किया है।
Published on:
16 Apr 2017 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
