22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षात बालाजी के रूप में रामू नाम का यह बंदर करता है इस हनुमान मंदिर की सेवा, भक्तों को ऐसे देता है आशीर्वाद

अजमेर में स्थित बजरंगगढ़ के हनुमान मंदिर में जाने पर कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसे देख शायद एक पल के लिए आपको भी यकीन न हो।

3 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Dec 28, 2018

बजरंगगढ़ का हनुमान मंदिर

साक्षात बालाजी के रूप में रामू नाम का यह बंदर करता है इस हनुमान मंदिर की सेवा, भक्तों को ऐसे देता है आशीर्वाद

नई दिल्ली। किसी भी चीज को सही से परखने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का होना बहुत जरूरी है,लेकिन दुनिया में ऐसी कई सारी चीजें हैं जिनके आगे विज्ञान का कोई बस नहीं चलता। इंसानी सोच और समझ से परे होती हैं ये सारी चीजें।

आप सभी ने इस बात पर जरूर गौर फरमाया होगा कि जहां हनुमान या राम मंदिर होते हैं वहां बंदरों की टोली भी मौजूद होती है। यह एक सामान्य बात है, लेकिन राजस्थान के अजमेर में स्थित बजरंगगढ़ के हनुमान मंदिर में जाने पर कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसे देख शायद एक पल के लिए आपको भी यकीन न हो।

वैसे तो यह प्राचीन मंदिर और यहां का खूबसूरत नजारा ही अपने आप में अनोखा है, लेकिन मंदिर का मुख्य आकर्षण रामू नाम का एक बंदर है। रामू पिछले 8 साल से मंदिर में रहकर यहां की सेवा कर रहा है। जी हां, सुनने में भले ही यह बेहद अजीब लगे, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।

रामू यही खाता-पीता और सोता है। इतना ही नहीं आरती के समय रामू मंदिर में रखे घंटे और झालर को बजाता है और जब भजन होता है तो नाचता भी है। मंदिर में जब हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है तब रामू वहीं चुपचाप बैठा रहता है और सुनता है।रामू अपने माथे पर टीका भी लगवाता है। यहां आने वाले भक्त रामू का पैर धोते हैं और बदले में रामू उन्हें आर्शीवाद देता है।

मंदिर के चौकीदार औंकार सिंह के साथ रामू का बेहद करीबी रिश्ता है। औंकार सिंह का कहना है कि, आज से करीब 8 साल पहले रामू किसी मदारी के यहां से छूटकर यहां आ गया था।

जब वह भटककर मंदिर पहुंचा तो उस वक्त वह काफी बीमार था। उस दौरान औंकार सिंह ने ही उसकी देखभाल की। बस इसके बाद से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।

मंदिर के पुजारी का तो ऐसा मानना है कि, रामू इस मंदिर के लिए बहुत शुभ है क्योंकि रामू जब से यहां आया है तब से यहां आने वाले भक्तों को काफी लाभ पहुंचा है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि, रामू साक्षात बालाजी के रूप में इस मंदिर की रक्षा करता है।

वाकई में अजमेर में स्थित इस प्राचीन मंदिर का यह नजारा वाकई में बेहद दुर्लभ है। रामू को देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं। अजमेर में स्थित इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का मुंह खुला हुआ है। ऐसी मान्यता है कि इससे भक्तों द्वारा अर्पित किया गया प्रसाद सीधे बजरंगबली के मुंह तक पहुंचता है।