19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

इस शख्स के पेट से निकलने लगी जब बॉल, नजारा देख लोग हुए हैरान

वायरल हुआ चौंकाने वाला जादू बॉल और सिक्के से यह शख्स करता है जादू पेट से निकालने लगी बॉल सिक्के के साथ चौंकाने वाली ट्रिक को देते हैं अंजाम शख्स का जादू देख हो गए लोग हैरान

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Feb 05, 2021

नई दिल्ली। आपने जादू के कारनामें तो काफी देखे होंगे, ताश के पत्तों को गायब करना, आंख बंद कर ताश के पत्ते बताना इस तरह के जादू तो आम बात है, लेकिन आज आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलाने जा रहे हैं जिनके लिए ब़ॉल को गायब करना और फिर वापस लोगों के शरीर के किसी भी अंग से निकालना बाएं हाथ का कमाल है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर कर्नाटक के उड्डुपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इस पर अपने कमेंट भी कर रहे हैं। देखिए वायरल वाडियो में सामान्य से पहनावे में एक अधेड़ व्यक्ति जो लोगों से बात कर रहा है। बात करने के दौरान वह व्यक्ति अपना खाली हाथ लोगों को दिखाता है। इसके बाद जो देखने को मिलता है उसे देख कर हर कोई हैरान हो जाता है। वह व्यक्ति अपने मुंह पर हाथ लगा कर मंहु से लाल कलर की बॉल जैसी आकृति की चीज निकालता है।

वीडियो देख कर तब और भी हैरानी होती है जब वह अपने मुंह से एक या दो नहीं बल्कि एक के बाद एक कई बॉल निकाल कर अपने पैंट की जेब में रखता जाता है। इसके बाद एक सिक्का निकाल कर सामने खड़े व्यक्ति के नज़दीक जा कर सिक्का उसके कान से निकालने का करतब दिखाता है, जिसे देख कर देखने वाले हैरान हुए बिना नहीं रह सकते हैं।

जादू के करतब दिखाने का यह वीड़ियो ट्विटर यूजर @iankitvora ने चार फरवरी को शेयर किया इसके बाद अब तक यह वीडियो 2 लाख बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर वीडियो ज़बरदस्त पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को लोग देखने के साथ अपने ग्रुप में कमेंट, शेयर और लाइक भी कर रहे हैं।