7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

21 साल की इस लड़की को हैं सांप पालने का शौक, साथ रहते हैं 16 खतरनाक सांप

21 साल की 'जी' 16 फीट लंबे बरमीस पायथन के साथ रहती हैं। इसके अलावा उनके पास बोआ कोंस्ट्रिक्टर, इलस्ट्रिअस पायथन और ब्लड पायथन भी हैं, जिन्हें उसने अपने घर में ही पाल रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Nov 26, 2018

omg

21 साल की इस लड़की को हैं सांप पालने का शौक, साथ रहते हैं 16 खतरनाक सांप

नई दिल्ली: दुनियभर में लोगों को कई अजीबोगरीब शौक हैं। ऐसा ही एक शौक लंदन की रहने वाली एक लड़की ने भी पाल रखा है। वह एक ऐसे खतरनाक जीव के साथ रहती है, जिसे सामने देखने भर से शरीर में सिहरन दौड़ पड़ती है।

6 साल की उम्र से हो गया सांपों से लगाव

21 साल की 'जी' 16 फीट लंबे बरमीस पायथन के साथ रहती हैं। इसके अलावा उनके पास बोआ कोंस्ट्रिक्टर, इलस्ट्रिअस पायथन और ब्लड पायथन भी हैं, जिन्हें उसने अपने घर में ही पाल रखा है। जी का कहना है कि उन्होंने पहली बार 6 साल की उम्र में सांप देखा था और तभी से उन्हें सांपों से इतना लगाव हो गया कि आज तक वह उनके साथ ही रह रही हैं। यहां तक कि वो अजगर के साथ सो भी जाती हैं। उनका कहना है कि उन्हें पायथन के साथ सोने में बहुत आराम महसूस होता है।

घर में साथ रहते हैं 16 सांप

जानकारी के मुताबिक, जी ने 14 साल की उम्र में पहला सांप खरीदा था। आज उनके पास 16 सांप हैं।
जी के पास जो सबसे बड़ा सांप है, वो बरमीस पायथन ही है। 16 फीट लंबे उस पायथन का वजन 28 किलो है। लंबाई की वजह से उसे उठाने में दो लोगों की जरूरत पड़ती है।