
एक शख्स को सेक्स के लिए मना करना भारी पड़ गया। मामला है, थाईलैंड के पट्टाया का। यहां एक 24 साल की किन्नर ने वहां छुट्टियां मनाने आए 55 साल के माइकल मेरी से संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा।
चूंकि दोनों एक-दूसरे से अंजान थे और माइकल को विचाई श्रीपलांग नाम की इस किन्नर का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इससे नाराज हुई विचाई ने माइकल को बुरी तरह से पीटा।
विचाई ने माइकल को जमीन पटका और सिर पर इतना मारा कि वो लहुलुहान हो गया। इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और विचाई पर फाइन लगाया।
Published on:
09 May 2015 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
