22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर से संबंध बनाने के लिए मना किया, किन्नर ने धुन दिया

एक शख्स को सेक्स के लिए मना करना भारी पड़ गया। मामला है, थाईलैंड के पट्टाया का। यहां एक 24 साल की किन्नर ने वहां छुट्टियां मनाने आए 55 साल के माइकल मेरी से संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

madhavsharma sharma

May 09, 2015

एक शख्स को सेक्स के लिए मना करना भारी पड़ गया। मामला है, थाईलैंड के पट्टाया का। यहां एक 24 साल की किन्नर ने वहां छुट्टियां मनाने आए 55 साल के माइकल मेरी से संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा।

चूंकि दोनों एक-दूसरे से अंजान थे और माइकल को विचाई श्रीपलांग नाम की इस किन्नर का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इससे नाराज हुई विचाई ने माइकल को बुरी तरह से पीटा।

विचाई ने माइकल को जमीन पटका और सिर पर इतना मारा कि वो लहुलुहान हो गया। इसके बाद वहां पुलिस पहुंची और विचाई पर फाइन लगाया।