
कर्मचारी के लापरवाही की सजा मिली मां और उसके बच्चे को, ब्लास्ट हुआ ऐसा कि 3 फीट दूर जा गिरा मासूम और मां...
नई दिल्ली। अकसर बड़े-बुजुर्गों को आपने ऐसा कहते हुए देखा या सुना होगा कि एक समय पर एक ही काम को करना चाहिए और जब भी किसी काम को करें तब पूरा ध्यान उसी पर होना चाहिए क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही किसी दूसरे पर किस हद तक भारी पड़ सकती है उसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती है।
हाल ही में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जहां किसी से हुई थोड़ी सी चूक का खामियाजा एक मां और उसके बच्चे को भुगतना पड़ा। यह घटना चीन के डैन्जिआन्ग्को के हुबई प्रान्त का है। महीने के 12 तारीख को हुई इस घटना के वीडियो को देखकर हर किसी का दिल सहम जाएगा।
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने नन्हे से बच्चे को लेकर एक बड़े से टायर के पास खड़ी है। इस टायर में कुछ लोग हवा भरने का काम कर रहे थे।इसी बीच कर्मचारी टायर में हवा भरते हुए उसे छोड़कर स्टोर से बाहर निकल जाते हैं और ओवरलोड हो जाने की वजह से टायर फट जाता है। जैसे ही टायर फटती है बच्चा मां की गोद से एकाएक उछलकर तीन फीट की दूरी पर जा गिरता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह महिला उसी आॅटोरिपेयर शॉप की कर्मचारियों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने मामले के बारे में बताते हुए कहा है कि कर्मचारी टायर में हवा भरने के लिए रखकर वहां से निकल जाते हैं। इसी बीच वह महिला कर्मचारी अपने बच्चे को दुकान से बाहर लाती है। इधर टायर में हवा भरता जाता है और वह फट जाता है। लोग इस बात से बेखबर थे कि उन्हें इस काम पर ध्यान देना चाहिए नहीं तो किसी को भी नुकसान पहुंच सकता है।
टायर ब्लास्ट होते ही महिला जमीन पर गिर जाती है और एक साल से भी कम उम्र का मासूम हवा में उछलकर तीन फीट की दूरी पर जा गिरता है। इससे बच्चे को गहरी चोट पहुंची है हालांकि मां ठीक है उन्हें बस कुछ खरोंचे आई है।
Published on:
26 Oct 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
