15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया का अनोखा गांव, यहां आने के लिए नहीं पड़ती सड़कों की जरूरत

Giethoorn Village: नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की जिसे परिवहन के लिए एक भी सड़क नहीं मिलती हैं। इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है। यह एक बेहद ही खूबसूरत गांव है।

less than 1 minute read
Google source verification
unique_village_giethoorn_of_netherlands_there_is_no_need_of_roads_to_come_here.png

आपने दुनिया के कई अजीबोगरीब शहरों और गांवों के बारे में सुना होगा। जिसकी अपनी अलग खासियत होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां जाने के लिए किसी सड़क की जरूरत ही नहीं पड़ती। बेशक यह सुनकर आप हैरान होंगे लेकिन यही सच है। हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की जिसे परिवहन के लिए एक भी सड़क नहीं मिलती हैं। इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है। यह एक बेहद ही खूबसूरत गांव है।

आने-जाने के लिए बनाए गए लकड़ी के पुल

बता दें कि चारों ओर से नहरों से घिरे इस गांव में आपको कहीं भी जाने के लिए बोट का सहारा लेना होगा। इसके लिए यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलाई गई हैं। इसी के जरिए लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर आते-जाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बनाए हैं। बता दें कि इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी।

खूबसूरत पर्यटक स्थल के नाम से हुआ मशहूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड के इस गांव में 1170 में एक भयंकर बाढ़ आई थी जिससे यहां काफी पानी आ गया था। जिसके बाद लोगों ने यहां धीरे-धीरे नहर बनानी शुरु कर दी। उस समय शायद किसी को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि नहरों के कारण यह जगह दुनिया के नक्शे पर खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में छा जाएगी। इस गांव से कुल 7.5 किलो मीटर लम्बी नहरें निकलती है।

यह भी पढ़े - खम्भों वाले पहाड़े से जादुई गुफा तक, दुनिया के अजब-गजब नजारे कर देंगे हैरान