23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video : हमेशा रहें सावधानः घर में रखे डस्टबिन की वजह से भी जा सकती है आपकी जान, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

आपने जहरीले सांप तो खूब देखें होंगे। जो सिर्फ अंदर से ही खतरनाक और जहरीले नहीं होते, बल्कि दिखने में भी बहुत खतरनाक होते हैं। अगर कोई भी सांप इंसान के सामने अचानक आ जाता हैं। तो हर आदमी उसको देख कर सकपका जाता हैं। और उसे देखकर उसको इतना डर लग जाता है कि वो वहां से भागने पर मजबूर हो जाते हैं। क्या कभी आपने सोचा हैं कि वही सांप आपके घर के अंदर, किसी कोने में छुपकर बैठ जाए...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 28, 2023

snake_hidden_under_dustbin_watch_rescue_video.jpg

Cobra Snake Under Dustbin

Viral Cobra Snake Video : आपने जहरीले सांप तो खूब देखें होंगे। जो सिर्फ अंदर से ही खतरनाक और जहरीले नहीं होते, बल्कि दिखने में भी बहुत खतरनाक होते हैं। अगर कोई भी सांप इंसान के सामने अचानक आ जाता हैं। तो हर आदमी उसको देख कर सकपका जाता हैं। और उसे देखकर उसको इतना डर लग जाता है कि वो वहां से भागने पर मजबूर हो जाते हैं। क्या कभी आपने सोचा हैं कि वही सांप आपके घर के अंदर, किसी कोने में छुपकर (Snake under dustbin video) बैठ जाए, और आपके सामने एक दम से अचानक आ जाए, तो आप क्या करेंगे? बेशक डर से आपके अंदर कि सनसनी छूट जाएगी। हाल ही में एक सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वीडियो में एक घर में हुआ जब एक सांप, डस्टबिन के नीचे छुपा नजर आया।

यह भी पढ़ें - बारिश के दिनों में हेलमेट से जुडी यह गलती पड़ सकती है भारी, हो सकता है कुछ ऐसा कि पड़ जाएंगे लेने के देने

एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @rescuevlogs पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। (Snake hiding under dustbin video) जिसमें एक जहरीला सांप कचरे के डब्बे के नीचे छुपा दिखाई दे रहा है। वैसे देखा जाए तो यह जानवर अधिकतर बारिश के मौसम (Weather Update) में ही निकलते हैं। सांप जैसे कई रेप्टाइल सूखी जगहों की तलाश में घरों के अंदर घुस जाते हैं। लेकिन अगर वो जहरीले ना हों, तब तो स्थिति सामान्य हो जाती है, पर कहीं वो जहरीले निकले, तो फिर बचने का नाम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें - OMG! पालतू अजगर को बनाया हथियार और कोड़े की तरह अजनबी शख्स पर करने लगा वार
कचरे के नीचे बैठा था सांप

वायरल वीडियो में यह सांप डस्टबिन (Dustbin) के नीचे जाकर बैठ जाता हैं। वैसे इसकी लम्बाई ज्यादा नहीं थी। वो एक कोबरा का बच्चा है। वीडियो में हरे रंग का डस्टबिन घर के अंदर रखा नजर आ रहा है। जैसे ही इस कचरे के डिब्बे को उलटा किया जाता हैं। वैसे ही इसके नीचे बनी खाली जगह पर वो सांप (Cobra Snake) लिपटा दिखता है। लोगों कि इस पर नजर पड़ते ही वो हैरान हो जाता है और फिर अपना फन निकालकर उन पर हमला करने लगता है। लेकिन वो एक बच्चा होने के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाता। पर उसका हिंसक रवैया देखकर उससे बचने की काफी जरूरत दिखाई पड़ रही है। जैसे ही उसके पास कोई जा रहा है, वो अपने फन निकाल कर हमला कर दे रहा है।

यह भी पढ़ें - शख्स ने टाइगर के मुंह में डाल दिया हाथ और करने लगा किस, फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन

यहाँ देखें वायरल वीडियो :-

https://www.instagram.com/p/CtcIAMhPJpk/

वायरल हो रहा वीडियो

अभी तक इस वीडियो को 9 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं और कइयों ने इस पर कमेंट से अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- पुराने मकान वालो के “ऐसी फर्श में ही ज्यादा सांप निकलते है.” एक ने कहा- “ये सांप कहां-कहां घुस जाते हैं भाई! पता ही नहीं लगता, घर के बाहर जितना मर्जी रहो, पर घर के अंदर तो हमें छोड़ बख्श दो!” इस वीडियो में एक शख्स सांप को क्यूट कहता सुनाई दे रहा है, इसका एक बंदे ने बड़े ही फनी अंदाज़ में जवाब देते हुए कि भाई अगर आपको ये क्यूट लग रहा हैं, तो इसको पकड़ कर अच्छे से चूम लो!