
GHOST
भले ही आप भूत को नहीं मानते होंगे। लेकिन समय-समय पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते है कि भूत जैसा कुछ तो है। कुछ इसी तरह का एक ताज़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह वीडियो एक सीसीटीवी की फुटेज है जिसमे एक शख्स रात के वक्त एक बंद शॉप में प्रवेश करता दिखाई दे रहा है। चौंकाने वाली बात ये नज़र आ रही है कि शॉप का दरवाज़ा बंद है लेकिन बावजूद इसके एक शख्स उसके आर-पार होकर उसके अंदर प्रवेश कर जाता है।
फुटेज में कुछ ही देर बाद बाहर से बंद शॉप की लाइट जलती है। फिर कुछ देर बाद वही शख्स जो बंद शॉप में अंदर घुसा था वो उसी अंदाज़ से वापस बाहर निकलता है जैसे वो अंदर घुसा था।
ख़ास बात ये भी है कि इस वीडियो फुटेज में शॉप का गार्ड भी वहां सो रहा है, लेकिन उसको उस शख्स के प्रवेश की ज़रा भी भनक नहीं पड़ती। जब वह 'प्रेत' अंजान शख्स शॉप की लाइट खोलता है तब ज़रूर गार्ड को कुछ आभास होता है और वह जग जाता है।
बहरहाल वायरल हो रही ये सीसीटीवी फुटेज बहस का विषय बनी हुई है। वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा साल भी 2019 का दिखाई दे रहा है जिसपर बहस की जा रही है। अब तक ये भी साफ़ नहीं हो सका है कि यह वीडियो फुटेज कब और कहाँ की है।
Published on:
13 Apr 2016 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
