18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब पेड़ की गजब करामात, पेड़ से बूंद-बूंद टपक रहा पानी

ये पेड़ विचित्र जरूर है, विचित्रता के कारण ही ये प्रसिद्ध हो रहा है। इस भीषण गर्मी में किसी पेड़ से पानी टपके ताे आप क्‍या कहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajesh

May 16, 2017

Water dripping from the tree

Water dripping from the tree

ऊंचे-घने पेड़ तो हम सबने कभी न कभी देखे ही हैं। मगर क्या आपने ऐसा पेड़ देखा है, जिसमें अपने आप ही पेड़ से पानी टपके ताे आप क्‍या कहेंगे? मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित साठा गांव में ऐसा ही हो रहा है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक अनोखे पेड़ के बारे में जो खुद में अलग तरह का दिखने लगा है।

यह पेड़ न तो चमत्कारिक है और न रहस्यमयी। ये पेड़ विचित्र जरूर है, विचित्रता के कारण ही ये प्रसिद्ध हो रहा है। इस भीषण गर्मी में किसी पेड़ से पानी टपके ताे आप क्‍या कहेंगे। गांव के लोगो ने इसे दैवी चमत्‍कार मान पूजा भी शुरू कर दी है। पेड़ को देखने व इसकी पूजा करने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, साठा गांव में राजा सल्‍हेस स्‍थान के निकट स्थित एक पेड़ से करीब चार दिनों से पानी टपक रहा है। गांव के लोग इसे इश्‍वरीय चमत्‍कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर चुके हैं। पेड़ के नीचे मंदिर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जाने वाली है। मंदिर बनाने के लिए चंदा एकत्र किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image