
दुनिया में अरबों-खरबों परिवार रह रहे हैं। इनमें कई तरह के लोग हैं। जिनकी अपनी पहचान है। कुछ फैमिली हैं जो अपने खाने-पीने के शौक को लेकर चर्चा में बन जाते हैं तो किसी की अपनी अजीब हरकतें उन्हें चर्चा में ला देती हैं। आज हम आपको दुनिया की सबसे अनोखी फैमिली से मिलाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परिवार के लोग अपने नाम को लेकर चर्चा में हैं। क्योंकि इस परिेवार के सभी लोगों का नाम एक ही है। आमतौर पर परिवार के लोगों का सरनेम एक होता है जबकि नाम अलग लेकिन इस परिवार में बेटे, पिता और दादा सभी का नाम एक है।
जी हां, आपने सही सुना है। इस परिवार में सभी पुरुषों का नाम एक ही है। वर्तमान में परिवार बेटा, बाप और उसका दादा है, इन तीनों का नाम एक ही है। वैसे है न बिल्कुल चौंका देने वाली बात। अब इस परिवार की एक और चौंका देने वाली बात हम आपको बताने जा रह हैं। परिवार का कहना है कि अगर अब उनके घर कोई बेटा होगा तो उसका नाम भी सेम ही रखा जाएगा।
बेशक एक ही नाम वाले इस परिवार के बारे में सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं लेकिन यह बिल्कुल सच है। वहीं परिवार की इस अजीब परंपरा को आगे बढ़ाते हुए परिवार के लोग जन्म लेने वाले बच्चे का नाम भी सेम रखना चाहते हैं। परिवार के सदस्य का कहना है कि उनका परिवार गेब्रियल गार्सिया मार्केज़ की किताब, वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड से प्रेरित था, जिनमें परिवार के कई सदस्यों का एक ही नाम है।
यह भी पढ़े - ये है दुनिया का अनोखा गांव, यहां आने के लिए नहीं पड़ती सड़कों की जरूरत
बता दें कि इस परिवार की कहानी को Reddit पर शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि शख्स के जन्म लेने से पहले ही उनके दादा का देहांत हो गया। ऐसे में पिता को उनके निकनेम से बुलाया जाता है और उसके भाई का नाम भी सेम ही है और उसका इन दोनों भाईयों का भी एक-एक निकनेम है। सभी का कहना है कि वह अपने परिवार की इस परंपरा को आगे भी जारी रखेंगे। जिससे घर में जन्म लेने वाले सभी जूनियर सेम नाम रखने पर कैसा महसूस कर रहे हैं, ये समझा जा सकें।
यह भी पढ़े - खम्भों वाले पहाड़े से जादुई गुफा तक, दुनिया के अजब-गजब नजारे कर देंगे हैरान
Published on:
24 Aug 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
