18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! पासपोर्ट दिखाने के बावजूद एयरपोर्ट पर महिला से मांगा गया एेसा सबूत, हैरान कर देगी एयरलाइंस स्टाफ की ये हरकत

सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने के बाद एयरलाइंस ने अपने स्टाफ के बर्ताव के लिए लिन्डसे और उनकी फैमिली से माफी मांग ली।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 03, 2018

weird news

OMG! पासपोर्ट दिखाने के बावजूद एयरपोर्ट पर महिला से मांगा गया एेसा सबूत, हैरान कर देगी एयरलाइंस स्टाफ की ये हरकत

नई दिल्ली: अमेरिका में साउथवेस्ट एयरलाइंस के टिकट काउंटर पर एक मां से उसके गोद में मौजूद बच्चा, उसका होने का सबूत मांग लिया गया। वो अपने एक साल के बेटे और मंगेतर के साथ डेनवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में थीं। लिन्डसे ने ट्विटर के जरिए एयरलाइंस को भी इस घटना की रिपोर्ट की थी। सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने के बाद एयरलाइंस ने अपने स्टाफ के बर्ताव के लिए लिन्डसे और उनकी फैमिली से माफी मांग ली।

महिला से मांग बच्चे की मां होने का सबूत

दरअसल, लिन्डसे नाम की एक महिला जब साउथवेस्ट एयरलाइंस के टिकट काउंटर पर पहुंची। उन्होंने एयरलाइंस स्टाफ को अपना आैर बच्चे का पासपोर्ट दिखाया। इसके बाद भी स्टाफ मेंबर ने कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि वो इस बच्चे की मां हैं।

फेसबुक पोस्ट के जरिए मांगा गया बच्चे की मां होने का सबूत

लिन्डसे के मुताबिक, इसके बाद उनसे बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया। यही नहीं उनसे फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने मां होने का सबूत करने को कहा गया।

महिला ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की घटना

बता दें कि लिन्डसे इस पूरी घटना को सोशल मीडिया के जरिए उजागर किया। लिन्डसे ने कहा कि उन्होंने बच्चे का पासपोर्ट भी दिखाया, जिस पर उसकी उम्र से लेकर मां-बाप के नाम तक सबकुछ लिखा था, फिर भी उन्हें भरोसा नहीं हुआ। वो मुझसे मेरी मां होने का एक के बाद एक सबूत मांगते रहे।

महिला ने कहा- अपमानजनक आैर असंवेदनशील हरकत


लिन्डसे ने ट्वीट कर लिखा कि इससे पहले भी मैं अपने बच्चे को लेकर करीब 50 बार फ्लाइट में सफर कर चुकी हूं, लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने अपने साथ हुई इस हरकत को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया।

सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद एयरलाइंस ने मांगी माफी

लिन्डसे ने ट्विटर के जरिए एयरलाइंस को भी इस घटना की रिपोर्ट की थी। सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करने के बाद एयरलाइंस ने अपने स्टाफ की इस हरकत के लिए लिन्डसे और उनकी फैमिली से माफी मांगी है। एयरलाइंस ने कहा कि वो इस घटना का उदाहरण देते हुए अपने बाकी स्टाफ को बेहतर ट्रेनिंग देंगे, ताकि आगे किसी पैसेंजर के साथ ऐसा फिर न हो।