19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

118 साल पुरानी इस तस्वीर में है कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश

इस फोटो को साल 1900 यानि की 118 साल पहले बेलफास्ट, आयरलैंड की एक मिल में क्लिक किया गया था।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 03, 2018

ghost

118 साल पुरानी इस तस्वीर में है कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: भूत होते हैं या नहीं, अक्सर इन बातों पर बहस होती रहती है। समय-समय पर वैज्ञानिक अपनी बातें रखते हैं और कुछ पैरानॉर्मल चीजें अपने होने का एहसास दिलाया करती हैं। हम आपको 118 पुरानी एक फोटो दिखा रहे हैं, जो देखने में तो सामान्य फोटो नजर आती है, लेकिन अगर आप इसे गौर से देखेंगे तो आपको इसमें छुपा एक डरावना सच नजर आएगा।

गौर से देखने पर दिखा कोइर् आैर...


जानकारी के मुताबिक, इस फोटो को साल 1900 यानि की 118 साल पहले बेलफास्ट, आयरलैंड की एक मिल में क्लिक किया गया था। इस फोटो में फैक्ट्री में काम करने वाली 15 लड़कियां दिख रही हैं। गौर से देखने पर इन 15 लड़कियों के अलावा कोई और भी दिख रहा है।

आज तक नहीं पता चला, कौन था वो...


दरअसल, इस फोटो में एक लड़की के कंधे पर किसी का हाथ रखा था, लेकिन 15 लोगों के अलावा वहां कोई और नजर नहीं आ रहा था। ये फोटो अपने आप में ही चौकाने और डराने वाली है, क्योंकि आज तक नहीं पता चल सका कि वो हाथ किसका था।

पिछले दिनों भी हुआ कुछ एेसा


बता दें, इसी तरह पिछले दिनों इंग्लैंड के करीब नॉर्थम्बरलैंड में एक महिला ने फोटो में एक अनचाही डरावनी शक्ल देखी। फोटो में जो चेहरा दिख रहा है वो किसी बच्चे का था, जो काफी डरावना है और लोग उसे भूत भी बता रहे हैं। ये घटना उस वक्त हुई जब लॉरा वाटसन नाम की महिला अपने दोनों बच्चों के साथ पिकनिक पर गई थी। इस दौरान जब उसके दोनों बच्चे एक पेड़ के नीचे खेल रहे थे तो उसने उनका एक फोटो क्लिक किया।

कंप्यूटर पर देखा तो उड़ गए होश

महिला ने जब फोटो लिया था तो उस वक्त पेड़ के नीचे सिर्फ उसकी बेटा-बेटी और उनका कजिन ही मौजूद थे। लेकिन, जब उसने अपने लिए हुए उस फोटो को कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखा तो उसके होश उड़ गए। दरअसल उस फोटो में महिला के 9 साल के बेटे के बिल्कुल पीछे डरावनी सूरत वाली एक बच्चे की शक्ल दिख रही थी, जो बिल्कुल भूत की तरह है। इस दौरान उस भूतिया बच्चे का एक हाथ उसके बेटे के कंधे पर भी रखा है। जबकि उस वक्त उस एरिया में इन चारों के अलावा वहां कोई नहीं था।