16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ दिखने में ही नहीं अजीब है ये टी-शर्ट, दाम सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

कंपनी अपनी इस टीशर्ट की कीमत को लेकर इंटरनेट पर ट्रोल हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

May 31, 2018

weird shirt

सिर्फ दिखने में ही नहीं अजीब है ये टी-शर्ट, दाम सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

नई दिल्लीः आॅनलाइन शाॅपिंग ने लोगों को सहूलियत तो दी ही है, साथ ही आलसी आैर खर्चीला भी बना दिया है। लेकिन, जरा सोचिए कि आपको आइफोन की कीमत में एक शर्ट खरीदनी हो तो क्या बात हजम होगी। ये बात सही है कि अब एक टी शर्ट स्मार्टफोन की कीमत में आॅनलाइन बिकने लगी है।

हैरान कर देने वाली है टी-शर्ट की कीमत


दरअसल, स्पेन की 'बेलनसियागा' नाम की एक लग्जरी फैशन वेबसाइट ने पिछले दिनों एक टी-शर्ट बिक्री के लिए अपलोड की। इस टी-शर्ट की कीमत इतनी थी कि लोग हैरान हो गए। इसकी कीमत 1290 डॉलर यानी करीब 87 हजार रुपए थी।

वायरल हो गई टी-शर्ट की फोटो


टी-शर्ट की कीमत इतनी ज्यादा होने पर सोशल मीडिया पर इस टी-शर्ट की फोटो वायरल हो गइर्। लोग कंपनी को इंटरनेट पर ट्रोल करने लगे। ट्विटर पर मजाक बनाया जाने लगा कि क्या ये टी-शर्ट पहनकर इंसान को चार हाथ निकल आएंगे या इस टी-शर्ट को पहनने पर डेडपूल फिल्म के हीरो जैसी कभी न मरने की शक्ति मिल जाएगी।


ऑनलाइन शॉपिंग फायदे तो नुकसान भी

हम में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे समय बचता। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ नेगेटिव साइड भी हैं। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड के ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। हाल ही रांची में रहने वाले एक व्यक्ति ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से शाओमी Redmi note 5 स्मार्टफोन मंगाया। स्मार्टफोन जब घर पहुंचा और उसे खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ साबुन के तीन बार नजर आए।

रांची के हरमू के रहने वाले सुधीर कुमार शर्मा ने फ्लिपकार्ट से रेडमी नॉट 5 फोन की बुकिंग 9,999 रुपये में की थी। डिलीवरी तीन दिन में कर दी गई और पेमेंट भी पहले कराया गया, लेकिन जब मोबाइल फोन का डब्बा खोला गया तो सुधीर के होश उड़ गए। मोबाइल फोन के डब्बे के अंदर 3 लाइफबॉय साबुन रखा था।