20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीन्स में सामने की जेब में बनी छोटी सी पॉकेट का इतिहास है बहुत पुराना, इस वजह से की गई थी शुरूआत

क्या आप बता सकते हैं कि जीन्स में फ्रंट पॉकेट में बने छोटी सी जेब का क्या काम है?

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Sep 20, 2018

watch pocket

जीन्स में सामने की जेब में बनी छोटी सी पॉकेट का इतिहास है बहुत पुराना, इस वजह से की गई थी शुरूआत

नई दिल्ली। आज के समय में पुरुष हो या महिला या फिर बच्चे सभी जीन्स पहनते हैं। आरामदायक होने के साथ-साथ जीन्स काफी टिकाऊ भी होती है। अब जीन्स अगर सभी पहनते हैं तो इसके आगे वाली जेब में एक छोटी सी जेब भी होती है जिस पर सभी ने गौर फरमाया होगा। क्या आप इस बारे में बता सकते हैं कि इस छोटी सी जेब का क्या काम? इस बारे में शायद ज्यादातर लोगों को पता नहीं है। इस पॉकेट के पीछे एक इतिहास है जिसका जिक्र आज हम आपके सामने करेंगे।

ऐसा कहा जाता है कि इस मिनी पॉकेट को सबसे पहले लेवी स्‍ट्रॉस नामक कंपनी जिसे आज हम सभी लिवाइस के नाम से जानते हैं ने 1879 में शुरु किया था। उस जमाने में इस मिनी पॉकेट को वॉच पॉकेट के नाम से जाना जाता था। वॉच पॉकेट को खासतौर से काउ बॉयज के लिए तैयार किया गया था। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि मुख्‍य रूप से घड़ी रखने के लिए यह पॉकेट बनाई गई थी। तब से आज तक इसका चलन है। बताया जाता है कि 18वीं शताब्दी में काउ बॉयज चेन वाली घडियां अपने पास रखा करते थे और तभी से लेवी स्‍ट्रॉस ने जींस में छोटी जेब बनाना शुरु कर किया ताकि काउ बॉयज इनमें अपनी घड़ी रख सकें।

वॉच पॉकेट में घड़ी रखने से इसके गिरने का डर न के बराबर रहता था। इसके साथ ही अगर इसमें छोटी-मोटी कुछ दूसरी चीज भी रखते हैं तो उसमें भी स्क्रैच आसानी से नहीं लगता है और वह एक ही जगह पर बना भी रहता है क्योंकि इनमें स्पेस बहुत कम होता है।

इस तरह ऐसी कई सारी चीजें हैं जिनका उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में रोजाना करते हैं, लेकिन उनके बारे में हमें ठीक से पता नहीं होता। इन छोटी-मोटी चीजों का इतिहास भी काफी रोचक होता है जिन्हें जानने से हमारा ज्ञान भी बढ़ता है और साथ ही अच्छा भी लगता है।