
इमरजेंसी में मरीज को लेने पहुंची थी मेडिकल टीम, एंबुलेंस लेकर फरार हो गई महिला, और फिर...
नई दिल्ली: अमरीका के ओरेगन राज्य में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 37 साल की एक महिला उस वक्त एक एंबुलेंस को लेकर भाग निकली, जब एंबुलेंस इमरजेंसी में एक मरीज को लेने पहुंची थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस का पीछा किया। पुलिस ने करीब 40 किलोमीटर तक दौड़ाने के बाद महिला को पकड़ लिया।
इमरजेंसी में मरीज को लेने पहुंची थी एंबुलेंस
एंबुलेंस इमरजेंसी में एक मरीज को लेने पहुंची थी। मेडिकल टीम घर के अंदर मरीज को अस्पताल ले जाने तक सीपीआर दे रही थी। इसी दौरान वुड नाम की महिला वहां पहुंची और एंबुलेंस में लेकर भाग निकली। एंबुलेंस जाते ही मेडिकल टीम की हालत खराब हो गई, क्योंकि वह मरीज को इमरजेंसी में लेने पहुंचे थे। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने करीब 40 किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह नहीं रुकी। आखिरकार पुलिस ने एंबुलेंस के टायर को पंचर कर दिया और महिला को गाड़ी रोकनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने से घेर कर हिरासत में ले लिया।
महिला ने नहीं मानी अपनी गलती, मेडिकल टीम को ठहराया जिम्मेदार
पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की और एंबुलेंस लेकर फरार होने पर सवाल किया तो उसने अपनी गलती भी नहीं मानी। यही नहीं उसने उल्टा मेडिकल टीम को गुनहगार बताते हुए कहा कि उन्हें एंबुलेंस को खुला नहीं छोड़ना चाहिए था। यही नहीं महिला ने खुद को एक बेहतरीन ड्राइवर बताया। उसने कहा कि उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
पहले से दर्ज है आपराधिक केस
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला पर इससे पहले भी कानून तोड़ने के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल, महिला को इस हरकत का अंजाम भुगतना पड़ा। इस मामले को लेकर महिला के खिलाफ 13 चार्ज लगाए गए हैं, जिनमें लापरवाही से ड्राइविंग, पैरामेडिक्स के साथ हस्तक्षेप और आपराधिक गतिविधी जैसे कई आरोप शामिल हैं।
Published on:
25 Sept 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
