25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कई दिनों से इकट्ठा कर रही थी पीरियड्स का खून, फिर सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच

सच यही है कि इसी की वजह से एक पुरुष पिता बन पाता है और एक महिला मां बन पाती है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 26, 2018

pain

महिला कई दिनों से इकट्ठा कर रही थी पीरियड्स का खून, फिर सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच

नई दिल्ली। हमने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक पेंटिंग देखी होंगी। इसके अलावा हमने ऐसी कई पेंटिंग्स के बारे में सुना भी होगा जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई। आमतौर पर पेटिंग्स साधारण रंगों से ही बनाई जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पेंटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने के लिए रंगों का नहीं बल्कि एक महिला के पीरियड्स के दौरान निकलने वाले खून का इस्तेमाल किया गया है। जी हां, आपको सुनने में ये काफी अजीब लग सकता है लेकिन सच यही है। खास बात ये है कि पेंटिंग बनाने वाली खुद एक महिला है और उसने ये पेंटिंग बनाने के लिए अपने ही पीरियड्स के दौरान निकलने वाले खून का इस्तेमाल किया।

महिला द्वारा पीरियड्स के खून से बनाई गई पेंटिंग्स की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। बता दें कि महिला ने खून से गर्भ में पलने वाले बच्चे की तस्वीर बनाई थी। महिला का नाम टिमी पाली बताया जा रहा है, जो पेशे से एक पेंटर है। ज़ाहिर सी बात है खून से पेंटिंग बनाने के लिए महिला ने कुछ दिनों कर खून को इकट्ठा किया होगा। महिला की ऐसी ज़बरदस्त रचनात्मक पेंटिंग को देख लोगों के होश उड़े हुए हैं। लेकिन सबसे ज़्यादा हैरान कर देने वाली बात यही है कि टिमी ने मासिक धर्म के दौरान निकलने वाले खून से इतनी शक्तिशाली पेंटिंग बना दी।

टिमी की मानें तो उन्हें ये आइडिया लोगों को मातृत्व से रूबरू कराने के लिए आया था। जिसके बाद उन्होंने बिना कुछ ज़्यादा सोचे हुए कैनवास लिया और बच्चे की तस्वीर उकेर दी। टिमी ने मासिक धर्म पर बात करते हुए बताया कि लोग इसे गंदा मानते हैं, लेकिन सच यही है कि इसी की वजह से एक पुरुष पिता बन पाता है और एक महिला मां बन पाती है। आज भी ऐसे कई लोग हैं जो महिलाओं को आने वाले पीरियड्स को अपवित्र मानते हैं। महिला द्वारा बनाई गई पेंटिंग की सच्चाई जानने के बाद कई लोग जहां इसे शानदार बता रहे हैं तो ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो महिला के इस साहस को शर्मनाक साबित करने में लगे हुए हैं।