26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैंपायर्स से बेहद प्रभावित है ये महिला, लिया सर्जरी का सहारा, जड़वा लिए नुकीले दांत

एक महिला किसी इंसान से नहीं बल्कि वैंपायर्स से प्रभावित हुई है।वैंपायर्स जैसी दिखने के लिए उसने नुकीले दांत भी जड़वा लिए। सोशल मीडिया पर महिला के लुक की फोटो वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
woman bodybuilder

woman bodybuilder

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है हमारी समाज में कोई सफल इंसान होता है, तो उससे बहुत सारे लोग प्रभावित होते हैं। लोग उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं। वह समाज में एक प्रेरणादायक इंसान होता जिससे लोग बहुत कुछ सीखने का प्रयास करते हैं। लेकिन आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी इंसान से नहीं बल्कि वैंपायर्स से प्रभावित हुई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वैंपायर्स जैसी दिखने के लिए उसने नुकीले दांत भी जड़वा लिए। हम बात कर रहे है अमेरिका में रहने वाली एक महिला बॉडीबिल्डर की। सोशल मीडिया पर इस महिला के लुक की फोटो वायरल हो रही है।

एंजेलिना जोली की मूवी से हुई प्रभावित
अमेरिका में रहने वाली महिला बॉडी बिल्डर सारा वैंपायर्स से काफी प्रभावित है। उन्होंने हाल ही में वैंपायर जैसे नुकीले दांतों के साथ ही अपने लुक को ट्रांसफॉर्म कर लिया है। सारा का कहना है कि उनका ये लुक फिल्म 'मेलफिसेंट' में एंजेलिना जोली से प्रभावित होगा। टीनेज दौर में वे काले कपड़े और ब्लैक लिप्स्टिक का भी काफी इस्तेमाल करती थीं।


यह भी पढ़े :— ये है ब्लैक एलियन! टैटू के चक्कर में कर ली जिंदगी खराब, अब बोलने में हो रही है परेशानी

प्लास्टिक सर्जरी का लिया सहरा
सारा कहा कहना है कि वह हमेशा से ही वैंपायर्स से काफी प्रभावित रही है। फिल्मों और टीवी सीरीज में दिखाया जाता है कि उनके पास जबरदस्त ताकत होती है, वे अमर होते हैं। उनसे प्रभावित होकर हमेशा यंग और युवा दिखना चाहती है। इसके लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। सारा ने ये भी कहा कि वे सिर्फ लुक्स के साथ प्रयोग कर रही हैं। उनके पेरेंट्स भी उनके इस लुक को लेकर सपोर्टिव रहे हैं।

पहली बार करवाई सर्जरी
एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा साल 2019 में वे एक डेन्टिस्ट के पास जाकर वैंपायर जैसे दांतों को जड़वाने की मांग की। सारा को उम्मीद नहीं थी कि डॉक्टर उनकी बात से सहमत हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने कभी सर्जरी नहीं करवाई। इस सर्जरी की प्रक्रिया में 20 मिनट का समय लगा। सारा ने अपने नए लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।