26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वजन घटाने के लिए इस जानवर का इस्तेमाल करती है ये औरत! कई घंटों तक रखती है शरीर से चिपकाकर

एलेक्स अपनी पालतू जोंकों को बॉडी पर कई घंटो तक चिपकाए रहती है। एलेक्स का दावा है कि उसने जोंकों से खून चुसवाकर अपना 57 किलो वज़न घटाया है।

2 min read
Google source verification
leeches

वजन घटाने के लिए इस जानवर का इस्तेमाल करती है ये औरत! कई घंटों तक रखती है शरीर से चिपकाकर

नई दिल्ली। अब तक आपने सुना होगा डाइट और एक्सरसाइज की मदद से तो काफी लोग अपना वजन कम करते हैं, मगर इस 48 साल की महिला ने जोंक से खून चुसवाकर अपना 57 किलो वजन कम किया है। सुनने में भले ही अजीब लगे पर यह सच है। एलेक्स Bogatyriova नाम की ये महिला अपना वजन कम करने के लिए जोंकों से घंटो अपना खून चुसवाती हैं। एलेक्स अपनी पालतू जोंकों को बॉडी पर कई घंटो तक चिपकाए रहती है। एलेक्स का दावा है कि उसने जोंकों से खून चुसवाकर अपना 57 किलो वज़न घटाया है। इसके साथ ही वह अपने फेस पर भी जोंकों को चिपकाए रखती हैं। एलेक्स Bogatyriova, इन जोंकों को एकदम पालतू जानवर की तरह पालकर रखती हैं। उनका कहना है इन जोंक ने मुझे नई ज़िंदगी दी है।

उसके मुताबिक, ऐसा करने से उसके फेस की झुर्रियां कम हो जाती हैं और फेस जवान नजर आने लगता है। केवल यहीं नहीं वह इन जोंकों का प्रयोग खुद के मुंह में भी करती हैं। उनका कहना है कि, ऐसा करने से दांत मजबूत होते हैं। "ऐसा करने से मुझे एक नया जीवन मिल गया है।" वह आगे बताती हैं कि, ऐसा वह इसलिए भी करती हैं ताकि उसके शरीर से जहरीले तत्व भी बाहर निकल जाएं। उनका कहना है यह कोई नया नहीं है बल्कि सदियों से जोंक का इस्तेमाल बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जा रहा है। बता दें कि, लीच थेरेपी लंदन में तेजी से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है और लोग इस थेरेपी का प्रयोग करने में भी नहीं डर रहे हैं। एलेक्स कहती हैं वह अब इनके बिना नहीं रह सकतीं। हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे ब्लीडिंग और इंफेक्शन का खतरा रहता है।