25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youtube पर वीडियो देख अपनी ही डिलीवरी कर रही थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि घर में मच गई अफरा-तफरी

क्रिथिगा को घर पर ही डिलीवरी करने की सलाह उनके कुछ जानने वालों ने दी थी

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 27, 2018

tirupur

Youtube पर वीडियो देख अपनी ही डिलीवरी कर रही थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि घर में मच गई अफरा-तफरी

नई दिल्ली। मां बनना दुनिया की हर एक लड़की के सबसे बड़े सपनों में से एक है, जो किसी भी लड़की को उसे सबसे बड़ा सुख देता है। केवल भारत में ही रोज़ाना करीब पचास हज़ार बच्चों का जन्म होता है। बच्चे का जन्म बाहर से तो काफी साधारण-सा लगता है, लेकिन सच्चाई ये है कि एक मां द्वारा बच्चे को जन्म देना दुनिया के सबसे बड़े खतरे में से एक है। कई मामलों में जन्म के दौरान बच्चे की मौत भी हो जाती है तो कई बार बच्चे को जन्म देने वाली मां इस दुनिया को छोड़ देती है। इसी सिलसिले में एक बेहद ही दर्दनाक मामला तलिमनाडु के तिरूपुर से सामने आया है।

यहां एक 28 वर्षीय महिला की बच्चे को जन्म देने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। महिला का नाम क्रिथिगा था, वह 28 वर्ष की थी। क्रिथिगा की एक तीन साल की बेटी भी है। क्रिथिगा पेशे से एक स्कूल टीचर थीं। बीती 22 जुलाई को क्रिथिगा को अचानक लेबर पेन होने लगा, जिसके बाद उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए सोशल मीडिया की मदद लेने का फैसला किया। ये फैसला क्रिथिगा के जीवन का आखिरी फैसला साबित हुआ और उनकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक डिलीवरी के दौरान क्रिथिगा को काफी ब्लीडिंग होने लगी। जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने क्रिथिगा को मृत घोषित कर दिया।

क्रिथिगा को घर पर ही डिलीवरी करने की सलाह उनके कुछ जानने वालों ने दी थी, क्योंकि उनके परिवार को डॉक्टरों पर भरोसा नहीं था। डिलीवरी के दौरान क्रिथिगा के साथ उनके पति कार्थिजेयान भी मौजूद थे। मृतका के पिता राजेंद्रन ने मामले के बारे में पूछताछ के दौरान बताया कि काफी देर तक भी ब्लीडिंग नहीं थमी तो वे क्रिथिगा को करीब दो बजे नज़दीकी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालांकि नवजात बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।