
पुलिस के पास बेहाल पहुंची लड़की ने कहा- हुआ रेप, Video में दिखी कुछ ऐसा करती हुई
नई दिल्ली।स्कॉटलैंड ( Scotland ) के एबरडीनशायर ( Aberdeenshire ) नाम की इस जगह पर 20 साल की एक युवती ने कुछ अज्ञात लोगों पर रेप का आरोप लगाया था। साल 2016 में इस युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि एक स्कूल के पास उसका रेप किया गया। लेकिन अब जो बात सामने आई है उससे पता चलता है कि युवती झूठ बोल रही थी। करीब तीन साल बाद पुलिस ने जांच में पाया है कि रेप के समय वह युवती किसी स्कूल के पास नहीं बल्कि एक सुपरमार्केट ( supermarket ) में शॉपिंग कर रही थी। झूठ सामने आने पर युवती ने यह बात कबूल कर ली कि वह झूठ बोल रही थी।
पुलिस के सख्ती से पूछने पर अब जाकर युवती ने कोर्ट के सामने बताया कि उसका रेप नहीं हुआ था। इस बात की पुष्टि तब हुई जब सुपरमार्केट का सीसीटीवी cctv फुटेज खंघाला गया। एब्बी विल नाम की इस युवती ने पुलिस को बयान दिया था कि किसी ने उसके सिर पर पीछे से वार कर उसका यौन उत्पीड़न किया। एब्बी के इल्जाम लगाने के बाद लंबी जांच के बाद आखिरकार उसका झूठ सामने आ ही गया। बता दें कि एब्बी से डीएनए ( dna ) जांच के दौरान जब पुलिस ने उसके कपड़े मांगे तो उसने कपड़े देने से इंकार कर दिया था। उसके इंकार करने के बाद पुलिस को उसपर शक हुआ और जांच में सब सामने आ गया।
Published on:
05 Apr 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
