
सबके सामने फ्लाइट की गैलरी में ही टॉयलेट करने लगी महिला, सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। हंगरी की विमान कंपनी विज़ एयर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला यात्री विमान की गैलरी में ही टॉयलेट करने के लिए बैठ गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही महिला ने वहीं टॉयलेट कर दिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला को प्लेन की गैलरी में टॉयलेट करते हुए देखा गया। इस घिनौनी हरकत के लिए जब महिला से पूछताछ की गई तो महिला ने कहा कि विमान के क्रू मेंमर्स ने महिला को वॉशरूम जाने से रोक दिया था, जिसकी वजह से उसे विमान की गैलरी में ही टॉयलेट करना पड़ा।
वायरल वीडियो में महिला टॉयलेट करते वक्त अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात भी कर रही थी। महिला फोन पर बात करते हुए किसी से मदद की मांग कर रही थी। महिला फोन पर कह रही थी कि उसे फ्लाइट में टॉयलेट जाने से मना कर दिया गया। जिसके बाद वह उनके सामने ही फ्लाइट की गैलरी में टॉयलेट कर रही है। महिला की इस घिनौनी हरकत को देख बाकी के यात्री काफी असहज हो गए। सभी यात्री महिला को ऐसा करने से मना कर रहे थे।
महिला विज़ एयर के जिस विमान में सवार थी, वह इंग्लैंड की राजधानी लंदन से पोलैंड की राजधानी वारसॉ के लिए उड़ान भरने वाली थी। पूरा मामला विमान के टेक-ऑफ से पहले का ही था। बताया जा रहा है कि उस दौरान फ्लाइट में फ्यूल भरा जा रहा था। जिसकी वजह से क्रू मेंबर्स ने महिला यात्री को टॉयलेट यूज़ करने से मना कर दिया था। क्योंकि विमान में फ्यूल रीफीलिंग के समय किसी भी यात्री को टॉयलेट यूज़ नहीं करने दिया जाता है। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि महिला का व्यवहार भी काफी खराब था, जिसकी वजह से मामले को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
Published on:
26 Jul 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
