17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया की सबसे महंगी कॉकटेल, कीमत सुनकर आपके उड़ जाएंगे होश

Most Expensive Cocktail: 1971 में इसी कॉकटेल के नाम से जेम्‍स बॉन्‍ड की एक फ‍िल्‍म भी बनी थी। वैसे तो इस कॉकटेल को एल‍िक्‍स वोदका और ताजा नींबू के रस से मिलाकर तैयार किया जाता है लेकिन एक तीसरी चीज है, जो इसकी कीमत हजार गुना तक कर देती है।

2 min read
Google source verification
world_most_expensive_cocktail_diamonds_are_forever_martini_served_in_japan.png

दुनिया में महंगी से मंहगी ड्रिंक हैं, जिनके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते। वहीं आम आदमी तो इन ड्रिंक को खरीदने से पहले सौ बार सोचेगा। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका दाम सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इसका नाम है ‘डायमंड्स आर फॉरएवर मार्टिनी’ (Diamonds Are Forever Martini) जो दुनिया का सबसे महंगा कॉकटेल है।

डायमंड्स आर फॉरएवर मार्टिनी को जापान का मशहूर बार सर्व करता है और आप जानकर हैरान होंगे कि 1971 में इसी नाम से जेम्‍स बॉन्‍ड की एक फ‍िल्‍म भी बनी थी। वैसे तो इस कॉकटेल को एल‍िक्‍स वोदका और ताजा नींबू के रस से मिलाकर तैयार किया जाता है लेकिन एक तीसरी चीज है, जो इसकी कीमत हजार गुना तक कर देती है। आप सोच रहे होंगे कि इसकी कीमत इतनी ज्‍यादा क्‍यों है।

दरअसल, जिस गिलास में कॉकटेल को परोसा जाता है उसके नीचे एक कैरेट का हीरा लगा हुआ होता है। इसे बनाने और परोसने का तरीका सबसे खास है। अगर आप आर्डर करते हैं तो आप इसे अपनी मेज पर बनते हुए देख सकते हैं। साथ में शर्ली बस्‍सी बैंड डायमंड्स आर फॉरएवर गीत पर लाइव परफार्मेंस देगा। अब तक आप समझ रहे होंगे कि आप सिर्फ एक कॉकटेल के लिए भुगतान नहीं कर रहे, बल्कि एक ऐसे अनुभव के लिए भुगतान कर रहे हैं जो आपको एक मिलियन डॉलर जैसा महसूस कराएगा।

यह भी पढ़े - गर्मी से राहत दिलाने मार्केट में आई अनोखी मशीन, वीडियो देख लोग हंसते-हंसते हुए लोटपोट


डायमंड्स आर फॉरएवर मार्टिनी की कीमत 18,963.82 डॉलर यानी 1575656 रुपये है। इस कॉकटेल को टोक्यो के रिट्ज-कार्लटन रेस्तरां में बार के अंदर खरीदा जा सकता है। यह बार ही इतना खूबसूरत है कि यहां फर्श से छत तक सब विलासिता नजर आती है। यह बार टोक्यो की सबसे ऊंची इमारतों में से एक की 45वीं मंजिल पर स्थित है। वेबसाइट पर इसे टोक्‍यो टोटल बार के रूप में पेश किया गया है।

यह भी पढ़े - ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हुए शख्स ने दिया गजब इंस्ट्रक्शन, वायरल हुआ स्क्रीनशॉट