10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है दुनिया का सबसे महंगा सांप, एक बिक जाए तो खरीद लेंगे लग्जरी कार

दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे सांप हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ही इतनी है कि उसे बेचकर आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इस सांप का नाम ग्रीन टी पाइथन है, जो ग्रीन शेड्स यानी हरे रंग का नजर आता है।

3 min read
Google source verification
a.png

दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे सांप हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ही इतनी है कि उसे बेचकर आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इस सांप का नाम ग्रीन टी पाइथन है, जो ग्रीन शेड्स यानी हरे रंग का नजर आता है।

b.png

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन टी पाइथन देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यह सांप तकरीबन 2 मीटर लंबा होता है। जिसका वजन करीब डेढ़ किलो या 2 किलो तक होता है। हालांकि फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन ज्यादा लंबी और भारी होती है।

c.png

इन सांपों की सबसे महंगी प्रजाति काफी रेयर मानी जाती है। मुख्यता इस प्रजाति के सांप इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में देखे जाते हैं। जाहिर है कि पाइथन बेहद चर्चित प्राणियों में से एक हैं।

d.png

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन टी पाइथन की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तकरीबन 3 करोड़ रुपये है। बेशक आप सोच रहे होंगे कि यह सांप इतने महंगे क्यों तो आपको बता दें कि सुंदरता की वजह से इसकी डिमांड काफी ज्‍यादा है। इसल‍िए कीमत ज्‍यादा।

e.png

जैसा नाम ठीक वैसे ही ग्रीन टी पाइथन का जीवंत हरा रंग, नाजुक सफेद पैटर्न और एक विशिष्ट हीरे के आकार का सिर, इसके आकर्षण को बढ़ाता है। कीड़े मकौड़ों को खाकर यह सांप अपना पेट भरता है और ज्‍यादातर छोटे जानवर इनका आहार होते हैं।

f.png

सांप की ये खास प्रजाति कुछ विशेष देशों में पेड़ों पर पाई जाती है। एक नीले रंग का भी पाइथन सांप होता है जो काफी रेयर माना जाता है। आमतौर पर यह कम ही दिखता है।

g.png

ग्रीन टी पाइथन सबसे महंगा तो दुनिया का सबसे सुंदर सांप शील्डटेल है। हालांकि, जंगलों में इसका व्यवहार कैसा होता, अभी तक देखा नहीं जा सका। रिसर्च करने वालों के लिए एक शानदार प्राणी है।