15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत समय पर ली गई फोटो कैसे अर्थ का अनर्थ करती है, इस बात का ज़बरदस्त उदाहरण है ये फोटो

दुल्हन के पीछे लड़की इस तरह से खड़ी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि दुल्हन ने की ड्रेस ऊपर की ओर खिसक गई है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Oct 25, 2018

viral

गलत समय पर ली गई फोटो कैसे अर्थ का अनर्थ करती है, इस बात का ज़बरदस्त उदाहरण है ये फोटो

नई दिल्ली। इंटरनेट पर एक विदेशी दुल्हन की तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक लड़की, दुल्हन के लिबास में खड़ी होटल के कर्मचारियों से बातचीत कर रही है। दुल्हन ने सफेद रंग का बेहद ही ज़बरदस्त गाउन पहन रखा है। लेकिन उनके ठीक पीछे खड़ी एक दूसरी लड़की ने दुल्हन का पूरा लुक खराब कर दिया। दरअसल पीछे खड़ी लड़की ने काले रंग की स्लीवलेस ड्रेस पहन रखी है। फोटो खींचते हुए शायद फोटोग्राफर को भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा होगा कि वह जिस लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर रहा है, वह क्लियर होने पर अर्थ का अनर्थ कर देगी।

दुल्हन के पीछे लड़की इस तरह से खड़ी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि दुल्हन ने की ड्रेस ऊपर की ओर खिसक गई है। सोशल मीडिया समेत पूरे इंटरनेट पर दुल्हन की इस तस्वीर ने आग लगा रखी है। लोग जमकर इस फोटो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि फोटो को देखकर ज़्यादातर लोग गच्चा खा गए और असलियत से भटक गए। काफी देर तक गौर से देखने के बाद जब उनके सामने इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो उसका दिमाग सन्न रह गया।

फोटोग्राफर की फोटो टाइमिंग की कृपा से हुई दुल्हन की दुर्दशा पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज़्यादातर लोगों ने इस बात को माना कि उन्होंने फोटो का सच जानने में काफी समय लगा दिया। उससे पहले उन्हें यही लग रहा था कि दुल्हन की ड्रेस ऊपर की ओर खिसक गई है, जिसकी वजह से उसका पिछला शरीर दिख रहा है। बता दें कि इंटरनेट पर ऐसी फोटोज़ की भरमार है, जिसे समझने में लोगों के दिमाग की दही हो जाती है और सच्चाई सामने आने के बाद उन्हें खुद के नज़रिए पर शक होने लगता है।