6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMAZING : आप भी चौंक जाएंगे कोरोनावायरस का वजन सुनकर

-इजराइल की वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों के शोध में आया सामने-बंदरों के संक्रमण से तुलना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Jun 09, 2021

AMAZING FIGURE : आप भी चौंक जाएंगे कोरोनावायरस का वजन सुनकर

वैज्ञानिकों ने यह अनुमान संक्रमितों की संख्या के आधार पर लगाया है।

आपने शायद ही कभी सोचा हो कि दुनिया के लिए संकट का सबब बने कोरोनावायरस को एक जगह इकट्ठा करें तो कितना वजन होगा? इजराइल के वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने हाल ही इस वायरस के वजन का अनुमान लगाया है। कोरोना वायरस ने महामारी के समय में किसी भी जगह पर एक मौके पर 10 लाख से 1 करोड़ लोगों को संक्रमित किया है। इसी को आधार मानकर वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के वजन की गणना की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दुनिया में इस वक्त मौजूद कोरोना वायरस का कुल वजन 0.1 से लेकर 10 किलोग्राम तक हो सकता है। वैज्ञानिकों ने यह अनुमान संक्रमितों की संख्या के आधार पर लगाया है।

शोधकर्ता रॉन मिलो का कहना है कि कम वजन का अर्थ यह नहीं कि वह कम खतरनाक है। इस वक्त दुनिया में 17.3 करोड़ से ज्यादा संक्रमित हैं और 37 लाख से ज्यादा जानें जा चुके हैं। यह रिसर्च प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस में प्रकाशित हुई है।

ऐसे की गणना
प्रोफेसर मिलो के मुताबिक, उन्होंने बंदरों पर कोविड-19 वायरस के संक्रमण की दर निकाली, जब उस पर संक्रमण का सर्वाधिक असर था। रॉन की टीम ने बंदर के फेफड़ों, टॉन्सिल और पाचन प्रणाली में वायरस की मात्रा नापी। इसके बाद उन्होंने वायरस के कणों की प्रति ग्राम ऊतक के हिसाब से गणना की। फिर इसे इंसान के ऊतकों के द्रव्यमान से तुलना की। कम वजन का अर्थ है, जब कोरोना का असर कम था और 10 किलोग्राम वजन उस वक्त रहा होगा, जब वायरस का असर पीक पर था।

तो एक व्यक्ति में कितना भारी वायरस
वायरस के कणों की संख्या को आपस में मिलाकर पाया कि एक संक्रमित व्यक्ति में एक माइक्रोग्राम से लेकर 10 माइक्रोग्राम तक वायरस के कण हो सकते हैं।