
नई दिल्ली। कुदरत का करिश्मा हो तो कुछ भी संभव हो सकता है। ऐसा ही कुछ करिश्मा पिछले दिनों हुआ जिसे देखने के बाद पूरी दुनिया हैरान है। ये चमत्कार पूर्वी अफ्रीका के केन्या में स्थित त्सावो नेशनल पार्क में देखने को मिला है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, इस पार्क में एक जेब्रा और गधे के मेल से एक अद्भुत 'बच्चे’ का जन्म हुआ है। ये बच्चा जेब्रा और गधे का मिलाजुला रूप है। जिसकी वजह से लोगों ने इसे 'जॉन्की' का नाम दिया है। इस बच्चे के पैरों पर जेब्रा जैसी धारियां दिख रही हैं और बाकी का शरीर गधे जैसा दिखाई दे रहा है।
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ( sheldrick wildlife trust) के फेसबुक पेज इस अनोखे 'जॉन्की' के की फोटो के इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। पोस्ट में लिखा है कि यह एक 'जॉन्की' है। जो जेबरा और डॉन्की की हायब्रिड है। पिछले साल मई में शावो मोबाइल वेटनरी यूनिट को केडब्ल्यूएस कम्युनिटी वॉडर्न की ओर से फोन आया था कि वहां से एक मादा जेबरा कम्युनिटी बोर्डिंग पार्क में चली गई है और मवेशियों के झुंड में रहने लगी है।
उसने मवेशियों के झुंड के साथ ही अपना घर बना लिया था। उनकी स्थिति कई हफ्तों तक वैसी ही रही, जब तक कि इसकी कहानी स्थानीय मीडिया पर प्रसारित नहीं हो गई।
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के पोस्ट के मुताबिक, मवेशियों के साथ रहने की वजह से जेबरा काफी अभ्यस्त हो गई थी। इसलिए हमने उसे च्युलू नेशनल पार्क के केन्जे एंटी पोचिंग टीम बेस भेज दिया गया, ताकि उसपर नजर भी रखी जा सके।
फिर हमने जेब्रा के एक अनोखे जीव को देखा, जो डॉन्की और जेब्रा का मिश्रित रूप लग रहा था। पहले तो हमें लगा कि शायद कीचड़ लगने की वजह से उसकी धारियां नहीं दिख रही हैं, लेकिन बाद में हमें पता चला कि यह तो अनोखा है, जिसे 'जॉन्की' नाम दिया गया है।
Published on:
10 Apr 2020 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
