
Snakes Farming in China
नई दिल्ली। लोग आय के लिए सब्जी, फल या अनाज की खेती करते हैं। मगर चीन के एक गांव (China Village) में जहरीले सांपों की खेती होती है। गांव का नाम जिसिकियाओ है। यहां 30 लाख से ज्यादा जहरीले सांपों (poisonous snakes) की वैरायटी पाई जाती है। करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव में लगभग हर दूसरा शख्स इस काम से जुड़ा हुआ है।
इस गांव के लोगों की दोस्ती किंग कोबरा और वाइपर जैसे खतरनाक सांपों से हैं। सांपों की खेती के लिए यह गांव पूरी दुनिया में फेमस है। इस खेती को स्नेक फार्मिंग (snake farming) के नाम से जाना जाता है। जिसिकियाओ (zisiqiao) बांव में सांपों की अलग-अलग प्रजातियों कि ब्रीडिंग भी कराई जाती है। इस फार्मिंग में किंग कोबरा , अजगर , और जहरीले वाइपर समेत कई जहरीले सांप पाले जाते हैं।
यहां के लोग सांपों के अंग बाज़ार में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमाते हैं। चूंकि चीन में सांप की मीट की काफी डिमांड है इसलिए गांव में सांपों की खेती की जाती है। गांव के लोग सांप का जहर बेचकर भी अच्छा पैसा कमाते हैं। गौरतलब है कि यहां सांपों का बूचड़ खाना भी है जहां सांपों को काटकर उनके अंग बेच दिए जाते हैं। वैसे तो गांव वालों के लिए ये जहरीले सांप बेहद आम है। मगर उन्हें'फाइव स्टेप' के। फाइव स्टेप (five step snake) नामक सांप से डर लगता है। मान्यता है कि जब यह सांप किसी को डसता है तो पांच कदम चलते ही उसकी मौत हो जाती है।
Published on:
28 Dec 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
