
Useful things for planning pregnancy
Useful things for planning pregnancy: गर्भावस्था महिलाओं की जिंदगी का वह समय है जिसमें उन्हें शरीर के अंदर कई तरह के बदलावों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में कई ऐसी बातें हैं जो प्रेग्नेंसी प्लान (planning pregnancy) करते समय आपको मालूम होनी चाहिए, ताकि आपको गर्भावस्था के दौरान किसी तरह की परेशानी या किसी आशंका से न गुजरना पड़े।
क्या आप तैयार हैं Ready for planning pregnancy
प्रेग्नेंसी प्लान करने का सबसे पहला कदम है कि इसके लिए आपको मानसिक रूप से तैयार होना होगा। पहले यह तय करें कि क्या आप अभी मां बनने के लिए तैयार हैं या नहीं, क्योंकि प्रेग्नेंसी के समय आपका मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है।
फोलिक एसिड लें Folic Acid for Pregnancy
हर महिला को कंसीव करने से पहले खास विटामिन लेने की जरूरत होती है जिसमें फोलिक एसिड ज्यादा जरूरी होता है। यह विटामिन बी होता है जो कि गर्भस्थ शिशु के नर्वस सिस्टम और कोशिकाओं के विकास में मदद करता है। कंसीव करने से 2-3 महीने पहले ही जरूरी जानकारी जुटा लें।
वजन सामान्य रखें maintain normal weight for Pregnancy
वजन अधिक है तो प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले सामान्य वजन की सीमा में आ जाएं। जेस्टेशनल डायबिटीज होने की आशंका भी कम होती है। 18.5 से 22.9 के बीच बीएमआइ होना आदर्श है। 25 से अधिक मोटापा माना जाता है।
कोई दवा ले रहे तो..consult doctor for Pregnancy
क्रॉनिक मेडिकेशन पर हों यानी किसी बीमारी का इलाज पहले से लेते आ रही हैं। थायरॉइड, बीपी, एपिलेप्सी, हेयरफॉल या एक्ने का इलाज ले रही हों तो प्रेग्नेंसी से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें, क्योंकि कई दवाएं गर्भ को प्रभावित कर सकती हैं।
सकारात्मक जीवनशैली रखें Positive lifestyle for Pregnancy
धूम्रपान व अल्कोहल न लें। कैफीन यानी चाय-कॉफी बिल्कुल कम कर दें। नियमित व्यायाम, वॉक एवं योग करें। संयमित व सकारात्मक जीवनशैली रखें। स्वस्थ आहार शुरू करने का सही समय भी यही है।
मासिक चक्र का पता हो menstrual cycle knowledge for pregnancy
मासिक चक्र, ओव्यूलेशन पैटर्न से संबंधित होते हैं। आमतौर पर 28 दिनों के चक्र में अंडे, चक्र के 14 वें दिन तक तैयार हो जाते हैं और गर्भाधान के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है।
आनुवांशिक जांच करवाएं genetic testing for pregnancy
थैलेसीमिया, डाउन सिंड्रोम या किसी गंभीर बीमारी की फैमिली हिस्ट्री है तो आनुवांशिक जांच जरूर करवाएं। यह बच्चे को स्थानांतरित होने वाली समस्याओं के लिए उपचार जैसे विकल्प तलाशने में मदद करती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
12 Jul 2023 06:49 pm
Published on:
12 Jul 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमहिला स्वास्थ्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
