28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women Health Tips: भागदौड़ भरी दिनचर्या में महिलाएं इन तरीकों से रख सकती हैं खुदको फिट

Women Health Tips: अक्सर महिलाओं में यह आदत देखने को मिलती है कि वे सुबह-सुबह कामकाज की जल्दी में अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर देती हैं। घर का काम करने, बच्चों को तैयार करने या ऑफिस जाने जैसे कारणों से वे नाश्ता किये बिना ही जिम्मेदारी निभाती रहती हैं।

2 min read
Google source verification
Best Essential Fitness Tips For Women In Hindi

Best Essential Fitness Tips For Women In Hindi

महिलाओं का जीवन काफी भागदौड़ भरा होता है। चाहे बात हाउस वाइफ की हो या वर्किंग वुमन की, आमतौर पर महिलाएं दिन भर घर और बाहर के कामकाज के चक्कर में अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। जिससे सेहत के प्रति लापरवाही बरतने से धीरे-धीरे मोटापा, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी समस्याएं घेर सकती हैं। ऐसे में काम-काज के बीच में ही अपनी दिनचर्या को बैलेंस करके सेहतमंद बना रहा जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने या अतिरिक्त समय की भी जरूरत नहीं है, बस छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर ही महिलाएं अपने स्वास्थ्य को बनाये रख सकती हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी फिटनेस टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर महिलाएं खुदको फिट रख सकती हैं...

1. नाश्ता करना न भूलें
अक्सर महिलाओं में यह आदत देखने को मिलती है कि वे सुबह-सुबह कामकाज की जल्दी में अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर देती हैं। घर का काम करने, बच्चों को तैयार करने या ऑफिस जाने जैसे कारणों से वे नाश्ता किये बिना ही जिम्मेदारी निभाती रहती हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप स्वयं को फिट रखना चाहती हैं, तो आज ही ये आदत छोड़ दें। अगर आपको नाश्ता बनाने में देरी जैसी दिक्कत लगती है, तो आप ओट्स, फलों का रस, कॉर्नफ्लैक्स, फ्रूट्स, कर्ड, ड्राई फ्रूट्स आदि को अपनी ब्रेकफास्ट डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें: कार्बोहाइड्रेट की कमी के लक्षण और इसे दूर करने के लिए करें इन चीजों का सेवन...

2. बेक्ड चीजों को प्राथमिकता दें
आपको यह बात समझनी होगी कि स्वस्थ खानपान अपनाने के साथ ही आपको उन चीजों से भी दूरी बनानी होगी, जो आपकी सेहत को ख़राब कर सकती हैं। ऐसे में आपको तले-भुने और फ्रोजन फ़ूड जैसे फ्रेंच फ्राइज, भठूरे, कुकीज़, बर्गर आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके बजाय आप बेक्ड और ताज़ा खाद्य सामग्री को खा सकती हैं।

3. हल्का-फुल्का व्यायाम करें
हालाँकि कामकाज की भागदौड़ के कारण आप भले ही जिम जाने का समय न निकाल पाएं, लेकिन 24 घंटों में से 15-20 की एक्सरसाइज या योगा भी आपको फिट रख सकता है। आप बिना किसी इक्विपमेंट के बहुत सी एक्सरसाइज को घर पर ही आसानी से कर सकती हैं। इसलिए टाइम न मिलने का बहाना छोड़ें, आज से ही थोड़ा समय निकालकर और ऑनलाइन वीडिओ देखकर घर पर ही खुदकी फिटनेस ट्रेनर बन सकती हैं। इससे आपकी बॉडी फ्लेक्सिबल भी बनी रहेगी और साथ ही कमर दर्द की परेशानी जो अक्सर महिलाओं को होती है उससे भी बचा जा सकता है।