
Breast cancer: 20 से 40 साल की महिलाओं में बढ़ रहे स्तन कैंसर के मामले, हैल्थ चार्ट में सबसे आगे
देश में महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, चिकित्सकों के मुताबिक स्तन कैंसर महिलाओं में पाए जाने वाले सबसे आम प्रकार के कैंसर के रूप में हेल्थ चार्ट में सबसे ऊपर है और हाल के दिनों में इसकी घटनाएं बढ़ी हैं। समय पर निदान और प्रभावी उपचार के लिए स्तन कैंसर के शुरुआती चेतावनी संकेतों को पहचानना महत्वपूर्ण है। नई गांठें, स्तन की बनावट में बदलाव, त्वचा की अनियमितताएं, निपल से जुड़ी समस्याएं, निपल से खून आने जैसे बदलावों पर नजर रखें।
क्या कहती है रिसर्च
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च की नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्तन कैंसर महिलाओं में कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है। 2020 में, भारत में दो लाख से अधिक महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान होने का अनुमान लगाया गया था और अनुमान के अनुसार 76,000 से अधिक मौतें हुईं। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में यह संख्या बढ़कर 2.3 लाख से अधिक होने की संभावना है। चिकित्सकों ने अंदेशा लगाया है कि भारत में स्तन कैंसर की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
मौत का कारण
भारत में स्तन कैंसर सर्वाइकल और ओरल कैविटी कैंसर को पीछे छोड़ते हुए सबसे आम कैंसर और कैंसर से संबंधित मौतों का प्रमुख कारण बन गया है। अध्ययनों से संकेत मिलता है कि 2030 तक स्तन कैंसर का वैश्विक बोझ दोगुना होने की संभावना है। 20 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को शीघ्र पता लगाने के लिए नियमित स्तन जांच कराने की सलाह दी जाती है।
एडवांस स्टेज में भी निदान
बेहतर इलाज के लिए शीघ्र पता लगाना महत्वपूर्ण है। डॉक्टरों के अनुसार स्तन कैंसर के 60 प्रतिशत मामलों का निदान आमतौर पर एडवांस स्टेज में किया जाता है, जिससे इलाज की दर कम हो जाती है। फिर भी, नियमित जांच से इलाज की दर 80-90 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। चिकित्सकों ने इसके लिए डॉक्टरों ने हृदय-स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पौष्टिक खाद्य पदार्थों पर ध्यान केंद्रित करने और गतिहीन जीवन शैली के बजाय दैनिक शारीरिक गतिविधि को प्राथमिकता देने की भी सलाह दी है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ओपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं, बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
02 Nov 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमहिला स्वास्थ्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
