12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breast cysts: जानें क्या है ब्रेस्ट सिस्ट के लक्षण और उपचार

ब्रेस्ट में गांठ की समस्या आजकल अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है । आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं । हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके ब्रेस्ट में गांठ है या नहीं।  

2 min read
Google source verification
जानें क्या है ब्रेस्ट सिस्ट के लक्षण और उपचार

Breast cysts Symptoms and causes

नई दिल्ली। ब्रेस्ट सिस्ट या ब्रेस्ट में गांठ आज कल आम बात हो गई है। अधिकतर महिलाओं को इस प्रकार की समस्या रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहें हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की 22 से हर 1 महिला ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है, और इसकी वजह से 2 महिलाओं से 1 की मौत हो जाती है। स्तन में गांठ की समस्या मुख्य रूप से युवतियों में देखने को मिलती है, और इनमें से अधिकांश गांठे कैंसररहित होती हैं।

यह भी पढ़े-जानें क्या हैं बवाशिर के लक्षण और क्या कर सकते हैं घरेलू उपचार

ब्रेस्ट सिस्ट के लक्षण
ब्रेस्ट में दर्द होना- यह स्तन में गांठ की समस्या का प्रमुख लक्षण है, जिसमें महिला के स्तन में गांठ बन जाती है।

ब्रेस्ट में गांठ का बने रहना– आमतौर पर, ब्रेस्ट की गांठ समय के साथ स्वयं ही ठीक हो जाती है। ऐसा मुख्य रूप से मासिक धर्म के होने पर होता है, लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है, कि कुछ महिलाओं को यह गांठ मासिक धर्म होने के बावजूद भी ठीक नहीं होती है।


खून का आना—निप्पल से खून का निकलना स्तन में गांठ का संकेत हो सकता है, इसी कारण इसकी जांच सही समय पर करानी चाहिए।

ब्रेस्ट के आकार में बदलाव का होना- जब किसी महिला के ब्रेस्ट के आकार में अचानक से बदलाव हो जाता है, तो उसे इस परिवर्तन को नज़रअदाज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि यह स्तन में गांठ का संकेत हो सकता है।

डॉक्टर की कब ले सलाह
जब आपके ब्रेस्ट की गांठ असमय कभी भी आने लगें। साथ ही दर्द भी ठीक न हो इस तरह की समस्या ब्रेस्ट कैंसर का भी रूप ले सकती है इसके लिए डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है । ब्रेस्ट सिस्ट से परेशान महिलाओं को कैफीन का परहेज करके भी किया जा सकता है, ऐसा करके महिला स्वास्थ संबंधी कई सारे जोखिमों को कम कर सकती है।

यह भी पढ़े -जानें क्या है इंप्लांटेशन और क्या हैं इसके लक्षण और इलाज

रात को ढीले कपड़े पहने
ब्रेस्ट से जुडी समस्या आपको न हो इसके लिए जरूरी है की रात को आप ढीले कपडे ही पहनें। कभी भी किसी टाइट कपड़े को पहन कर न सोया करें।


बड़ी खबरें

View All

महिला स्वास्थ्य

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल