14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Safe Period Calculator: कैसे करें सेफ पीरियड्स कैलकुलेट ताकि प्रेगनेंट होने का खतरा रहें कम

यदि आप भी ये जानने के इच्छुक हैं की आपकी पीरियड्स में ऐसे कौन से दिन हैं जब सेक्स कर के आपके मां बनने के चांसेस न के बराबर होंगे।

2 min read
Google source verification
कैसे करें सेफ पीरियड्स कैलकुलेट ताकि प्रेगनेंट होने का खतरा रहें कम

safe period calculator to avoid pregnancy

नई दिल्ली। अगर आप अभी मां बनने के लिए तैयार नहीं हैं और आप अपनी सेक्‍स लाइफ को भी एंजॉय करना चाहती हैं, तो आपको जानना चाहिए कि आपकी पीरियड सायकल का एक समय ऐसा भी होता है, जब सेक्‍स करने पर प्रेगनेंट होने के चांसेज बहुत कम होते हैं। इसे ही हम सेफ पीरियड कहते हैं।

यह भी पढ़े- पेट की चर्बी को कम करें चक्रासन

कैसे कर सकते हैं कैलकुलेट
अगर आप अपने पीरियड सायकल को सही तरह से कैलकुलेट करती हैं, तो अपने लिए सेफ प‍ीरियड को जान सकती हैं। इस दौरान सेक्‍स करने से आपके प्रेग्नेंट होने की संभावना कम रहती है। चूंकि, महिलाओं का पीरियड आगे-पीछे होता रहता है और गलत कैलकुलेशन की वजह से सेफ पीरियड में सेक्‍स करने से प्रेग्नेंट न होने की कोई गारंटी नहीं है।

पीरियड के पहले दिन से लेकर अगले महीने की पीरियड के पहले दिन तक पीरियड सायकल को कैलकुलेट किया जाता है। आमतौर पर से 28 दिनों की साइकिल होती है और 14वें दिन ओवलुशेन होता है, जिसमें प्रेगनेंट होने की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है। महिला के शरीर में स्‍पर्म तीन से पांच दिन तक रहता है और अंडा 12 से 24 घंटे तक जिंदा रहता है। इसलिए ओवुलेशन के पांच दिन पहले और ओवुलेशन वाले दिन कभी भी सेक्‍स करने से प्रेगनेंट होने की संभावना सबसे ज्‍यादा रहती है।

यह भी पढ़े-यूरिन इंफेक्शन को कम करें ये योगा


अगर आप सेफ पीरियड में सेक्‍स के बाद गर्भनिरोधक का इस्‍तेमाल करती हैं, तो इसे गर्भधारण की संभावना और कम हो जाएगी।लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि अन्य दिनों में असुरक्षित यौन संबंध बनाने से आप प्रेगनेंट नहीं होंगीं। इसलिए प्रेग्नेंट होने से बचने के लिए जब भी सेक्‍स करें, तो कंडोम और गर्भ निरोधक के अन्‍य तरीकों का इस्‍तेमाल जरूर करें। इससे प्रेगनेंट न होने की संभावना बनी रहती है।