scriptWomen health : महिलाओं में आम हो गई है बैक बोन से जुडी समस्या | women health back bone pain | Patrika News
महिला स्वास्थ्य

Women health : महिलाओं में आम हो गई है बैक बोन से जुडी समस्या

आजकल महिलाओं में बैकबोन से जुड़ी समस्या आम हो गई है। ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ज्यादा ध्यान रखें और बैक बोन का भी खास ख्याल रखें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर बताने जा रहे हैं।

नई दिल्लीNov 18, 2021 / 10:30 am

Divya Kashyap

woman-holding-her-back-due-to-lower-back-and-hip-pain.jpg

Women health : महिलाओं में आम हो गई है बैक बोन से जुडी समस्या

नई दिल्ली। महिलाओं के बैक बोन पर जरूरत से ज्यादा बोझ होता है । घर का सारा काम से लेकर ऑफिस तक का वर्क संभालते संभालते उनके बैक बोन की हालत खराब हो जाती है। इसलिए उम्र के पड़ाव से पहले ही उनकी यह समस्या गंभीर होती चली जाती है। महिलाओं को प्रसाव के समय भी बैक बोन पर ही दवाब पड़ता है। इसलिए भी उनकी समस्या बढ़ती चली जाती है।
कारण
पैदल चलते समय कमर दर्द की समस्या होना मोटे या ज्यादा वजन वाले लोगों में आम है। इसका कारण है शरीर में फैट का वितरण होना। ऐसे लोगों का निचला शरीर ज्यादा वजन सहन करता है और चलते समय उनके निचले शरीर को सारा दबाव झेलना पड़ता है। बहुत ज्यादा दबाव के कारण मांसपेशियां जरूरत से ज्यादा थक जाती हैं और उनमें दर्द होने लगता है।

खराब पॉश्चर

घुमने या पैदल चलने से न केवल आप वजन कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि शरीर में होने वाली छोटी-मोटी समस्या का भी ये बेहतरीन इलाज है। इसलिए वॉकिंग को अपने डेली रूटीन में शामिल जरूर करना चाहिए। लेकिन हर एक्टिविटी की तरह वॉक करने का भी अपना तरीका होता है। गलत तरीके या गलत पॉश्चर में घूमने से पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस होने लगता है। मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन मांसपेशियों में खिंचाव और मोच से जरा अलग है। कई बार एक या उससे ज्यादा मांसपेशियों को गलत तरह से मूव करने पर मांसपेशियों में ऐंठन आ सकती है।

Home / Health / Women Health / Women health : महिलाओं में आम हो गई है बैक बोन से जुडी समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो